29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क हादसों से दहला महाराष्ट्र, 12 लोगों की मौत, शादी से लौट रहा पूरा परिवार खत्म!

Maharashtra Accident: तेज रफ़्तार टेंपो सामने से आ रही कार के ऊपर पलट गई, जिससे कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Dec 18, 2023

maharashtra_accident.jpg

महाराष्ट्र में एक ही रात में दो बड़े हादसे

Pune/Ahmadnagar Accident: महाराष्ट्र के पुणे और अहमदनगर जिलों में बीती रात हुए दो भीषण सड़क हादसों में 12 लोगों की मौत हो गयी। जबकि एक महिला घायल हुई है। पुणे के नगर-कल्याण हाईवे पर डिंगोरे इलाके में तीन वाहनों की टक्कर में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के दो बच्चे समेत चार लोग शामिल हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार रात करीब ग्यारह बजे नगर-कल्याण हाईवे पर डिंगोर इलाके के अंजिराची बाग में यह भयानक हादसा हुआ। इस हादसे में मालशेज घाट के पास मढ़ गांव में रहने वाले पूरे परिवार का अंत हो गया। हादसे का शिकार परिवार अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए जुन्नर तालुका के पिंपलवंडी गया था और देर रात घर लौट रहा था। मृतकों की पहचान गणेश मस्करे (उम्र 30), कोमल मस्करे (उम्र 25), हर्षद मस्करे (उम्र 4), काव्या मस्करे (उम्र 6) के रूप में की गई है। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: एक्सप्लोसिव कंपनी में उजड़े घर, किसी ने कमाने वाला गंवाया, तो किसी के सिर से उठा मां का साया


तीन वाहनों की टक्कर... उजड़ा परिवार

गणेश मस्करे सब्जी बेचने का व्यावसाय करता था। इसलिए वह एक पिकअप से सब्जियां भी भर कर ले आ रहा था। वह अपने परिवार को घर पर छोड़कर रोजाना की तरह सब्जी बेचने जाने वाला था। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। मस्करे आलेफाटा से सब्जियां लेकर पिकअप से ओटूर से कल्याण की ओर जा रहा था, इसी दौरान सामने से आ रहे रिक्शा की पिकअप से टक्कर हो गयी।

इस हादसे में रिक्शा के ड्राइवर और 2 यात्रियों की मौत हो गई। पिकअप के केबिन में चालक और मस्करे परिवार और पीछे एक हमाल बैठा था। रिक्शा से टक्कर के बाद पिकअप कल्याण की ओर से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इससे पिकअप में सवार 5 पुरुष, 1 महिला और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

कार पर पलटी टेंपो

पुणे-नासिक हाईवे पर संगमनेर में भी रविवार रात भीषण हादसा हो गया। एक टेंपो के कार पर पलट जाने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। अहमदनगर जिले के संगमनेर तालुका में पुणे-नासिक हाईवे पर चंदनापुरी गांव के करीब यह हादसा हुआ।

बताया जा रहा है कि तेज़ रफ़्तार टेंपो सामने से आ रही कार के ऊपर पलट गई, जिससे कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक महिला बाल-बाल बच गयी। हादसे में सुनील धारणकर (उम्र 65 वर्ष), ओजस्वी धारणकर (उम्र 2 वर्ष), आशा सुनील धारणकर (उम्र 42 वर्ष) और अभय सुरेश विसाल (उम्र 48 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना रात करीब 8 बजे की है जब पुणे से नासिक की ओर जा रही टेंपो एक वाहन को ओवरटेक कर रही थी। हादसा इतना भीषण था कि टोयोटा इटियोस कार के परखच्चे उड़ गए। इस घटना के बाद चंदनापुरी के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत कार्य शुरू किया, जिससे महिला की जान बच गई। लेकिन दुर्भाग्य से इस हादसे में अकोले तालुका के दो साल के बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई है।

Story Loader