29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र के रायगढ़ में यात्रियों से भरी बस पलटी, एक युवक की मौत, 26 घायल

Bus Accident : हादसे के समय बस में कुल 49 यात्री सवार थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

May 05, 2025

Maharashtra accident bus overturned

File Photo

Maharashtra Bus Accident : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक निजी बस के पलटने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 26 अन्य यात्री घायल हो गए। हादसा रविवार को कर्नाला इलाके में एक ढलान पर हुआ। हादसे की शिकार बस मुंबई से कोंकण की ओर जा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ढलान पर बस चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पलट गई। इस बस में कुल 49 यात्री सवार थे। हादसे में मृतक की पहचान अमोल तलवाडेकर (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कि राजापुर का रहने वाला था। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ यात्रियों को गंभीर चोट लगी है।

यह भी पढ़े-Pune: शिवलिंग को अपवित्र करने पर बवाल, विरोध में बाजार बंद, भारी पुलिस बल तैनात

हादसे के बाद चालक फरार

दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया था, लेकिन रायगढ़ पुलिस ने उसे बाद में पकड़ लिया और उसके खिलाफ केस दर्ज किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा लापरवाही से हुआ या तकनीकी खामी के कारण।

गौरतलब हो कि महाराष्ट्र के बीड जिले में 1 मई को एक पिकअप वाहन का टायर फटने से भयानक हादसा हो गया। जिसमें तीन किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई और 19 अन्य लोग घायल हो गए। यह हादसा सुबह करीब साढे दस बजे आष्टी तहसील के कड़ा-देवनीमगांव रोड पर हुआ। पिकअप में मौजूद सभी लोग मजदूरी के लिए जा रहे थे। तभी अचानक उसका एक टायर फट गया, जिससे पिकअप का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई।

Story Loader