
सोलापुर में 3 युवकों की मौत
ST Bus Accident: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले (Solapur News) में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि बार्शी-धाराशिव मार्ग पर राज्य परिवहन की एसटी बस और दोपहिया वाहन के बीच भयानक एक्सीडेंट हुआ। दुर्घटना में धाराशिव जिले के तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
बार्शी-धाराशिव मार्ग पर गुरुवार शाम को तांदुलवाडी में बस और दोपहिया वाहन की टक्कर हो गयी। इसमें धाराशिव जिले के तीन युवकों की बस से कुचलकर मौत हो गई। गौर करने वाली बात यह है कि राज्य परिवहन की बस से 12 घंटे में यह दूसरी बड़ी दुर्घटना हुई। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: पिकनिक से लौट रही स्कूल बस टेंपो से भिड़ी, टीचर की मौत, कई छात्र घायल
चश्मदीदों ने बताया कि एसटी बस ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान कार्तिक यादव, ओंकार पवार, ओम आतकरे है। तीनों दोस्त धाराशिव से बार्शी जा रहे थे। तभी पुणे से धाराशिव जा रही एसटी बस से उनके दोपहिया वाहन की टक्कर हो गयी।
हादसा इतना भयानक था कि दुपहिया वाहन पर सवार तीनों युवक बस के नीचे फंस गए। एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। जबकि अन्य दो करीब 50 फीट तक हवा में उछले। घटना की जानकारी मिलते ही तंदुलवाडी के ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े।
हादसे के बाद बस भी सड़क किनारे नाले में चली गयी। जिससे बस में सवार कुछ यात्री घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल भेजा है।
बता दें कि गुरुवार सुबह छह बजे के करीब स्कूली छात्रों से भरी एक बस का एक्सीडेंट हो गया था। शैक्षणिक टूर से लौटते समय एसटी बस ने एक टेंपो को टक्कर मार दी। हादसे में 50 वर्षीय शिक्षक बालकृष्ण काले की मौत हो गयी। हादसे में एक शिक्षक और कई छात्र घायल हुए थे। बस में पुणे जिले के इंदापुर तालुका के बावडा स्थित श्री शिवाजी विद्यालय के छात्र और शिक्षक थे। स्कूल के छात्र कोंकण टूर पर गए थे और कल सुबह कोल्हापुर से वापस आ रहे थे। स्कूल ने राज्य परिवहन (एसटी) की बस को किराये पर लिया था।
Published on:
22 Dec 2023 02:25 pm

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
