
अमित शाह के साथ देवेंद्र फडणवीस
Maharashtra Assembly Election 2024 : बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए रविवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट घोषित कर दी है। पहली सूची में देवेंद्र फडणवीस और चंद्रशेखर बावनकुले समेत 99 लोग शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर मौजूदा विधायक हैं। राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी।
बीजेपी की पहली लिस्ट में 99 नाम हैं, जिनमें 89 मौजूदा विधायकों के नाम शामिल हैं। हालांकि बीजेपी ने किसी भी अल्पसंख्यक को मौका नहीं दिया है। बहुत से उम्मीदवार ओबीसी और मराठा समुदाय से हैं। कुछ चेहरे ओबीसी समुदाय से हैं। यह वर्ग बीजेपी का परंपरागत वोटर माना जाता है।
महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी की पहली सूची में 13 महिलाएं हैं, जबकि अनुसूचित जनजाति से छह और अनुसूचित जाति से चार उम्मीदवार हैं।
देवेंद्र फडणवीस - नागपुर दक्षिण-पश्चिम
चंद्रशेखर बावनकुले - कामठी
सुधीर मुनगंटीवार - बल्लारपुर
आशीष शेलार – बांद्रा पश्चिम
चंद्रकांत पाटिल - कोथरुड
श्रीजया चव्हाण - भोकर
नितेश राणे – कंकावली
संतोष दानवे – भोकरदन
मिहिर कोटेचा - मुलुंड
राम कदम - घाटकोपर पश्चिम
विनोद शेलार - मलाड पश्चिम
सुभाष देशमुख - सोलापुर दक्षिण
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी करीब 160 सीट पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है। बाकी सीटों पर उसके सहयोगी दलों शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अपने उम्मीदवार उतारेगी।
2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। हालांकि, तब बीजेपी और अविभाजित शिवसेना ने एनडीए के बैनर तले एक साथ चुनाव लड़ा था। तब बीजेपी ने 165 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और उनमें से 105 विजयी रहे थे। जबकि अविभाजित शिवसेना ने 126 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 56 सीटें जीती थीं। दूसरी ओर, कांग्रेस ने 147 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे और उसे 44 सीटें जीती थीं, जबकि अविभाजित एनसीपी ने 121 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 54 सीटें जीतने में कामयाब रही थी।
इस साल हुए लोकसभा चुनावों में बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी के महायुति गठबंधन को बड़ा झटका लगा था। राज्य की 48 संसदीय सीट में से सत्तारूढ़ गठबंधन को केवल 17 पर जीत मिली। जबकि विपक्षी महाविकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन ने 30 सीटें जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। एमवीए में कांग्रेस को सबसे ज्यादा 13 सीटें मिलीं। एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) शामिल है।
Published on:
20 Oct 2024 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
