
बीजेपी को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले बड़ा झटका लगाने वाला है। टिकट नहीं मिलने की आशंका के चलते पार्टी के कद्दावर नेता हर्षवर्धन पाटिल पार्टी जल्द ही इस्तीफा दे सकते है। खबर है कि वह कुछ ही दिनों में शरद पवार की एनसीपी में शामिल होंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगने वाला है। पुणे के इंदापुर निर्वाचन क्षेत्र के बीजेपी नेता हर्षवर्धन पाटिल जल्द ही शरद पवार की पार्टी एनसीपी में शामिल होंगे। पाटिल ने पुणे स्थित सिल्वर ओक आवास पर जाकर शरद पवार से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक चर्चा चली। इसलिए यह लगभग तय है कि पाटिल बीजेपी का साथ छोड़ देंगे।
अगर ऐसा हुआ तो पश्चिम महाराष्ट्र में बीजेपी को हर्षवर्धन पाटिल के रूप में एक और तगड़ा झटका लगेगा। इससे पहले समरजीत सिंह घाटगे शरद पवार की एनसीपी में शामिल हुए थे। लोकसभा में सोलापुर से मोहिते पाटिल ने भी बीजेपी का साथ छोड़ दिया था।
बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के महायुति गठबंधन में इंदापुर की सीट अजित पवार की एनसीपी को मिलने की संभावना है। यही कारण है कि पिछले पांच साल से इस सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हर्षवर्धन पाटिल को नया विकल्प ढूंढना पड़ा है।
इंदापुर निर्वाचन क्षेत्र के मौजूदा विधायक दत्तात्रय भरणे अजित दादा की एनसीपी के साथ हैं। महायुति में सीट शेयरिंग के लिए यह फॉर्मूला तय हुआ है कि जिस पार्टी का विधायक जहां से है, उसके लिए वह सीट छोड़ी जाएगी। इसलिए इंदापुर की सीट अजित पवार गुट को मिलना तय माना जा रहा है।
लोकसभा चुनाव के दौरान हर्षवर्धन पाटिल अपने समर्थकों के साथ सागर बंगले पर गये थे और देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी। लेकिन अब वह पार्टी से नाराज बताये जा रहे है। पाटिल कांग्रेस में रहते हुए मुख्यमंत्री पद की रेस में थे, लेकिन सियासी समीकरण बदलने के बाद वह बीजेपी में आ गए।
Published on:
03 Oct 2024 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
