28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: ठाणे में एकनाथ शिंदे के सपोर्ट में इकट्ठा हुए ऑटो चालक, कहा- हमें गर्व है, हमारा रिक्शावाला सीएम बना

महाराष्ट्र का सियासी संकट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में ऑटो-रिक्शा चालकों ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अपना समर्थन देने के लिए गुरुवार को नगर निकाय मुख्यालय के सामने एक बड़ा बैनर लगाया है। ऑटो-रिक्शा चालकों ने कहा कि हमें गर्व है, हमारा रिक्शावाला सीएम बना।

2 min read
Google source verification
thane.jpg

Banner In Thane

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद से ही शिवसेना में सियासी घमासान जारी है। इसी कड़ी में विधानसभा के बाद उद्धव ठाकरे को नगर निगम में भी तगड़ा झटका लगा है। बताना चाहते हैं कि ठाणे नगर निगम के 67 में से 66 पार्षद शिंदे खेमे में चले गए हैं। इन सभी पार्षदों ने बुधवार को एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी। वहीं, दूसरी तरफ महाराष्ट्र के ठाणे जिले में ऑटो-रिक्शा चालकों ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अपना समर्थन देने के लिए गुरुवार को नगर निकाय मुख्यालय के सामने एक बड़ा बैनर लगाया है।

एकनाथ शिंदे के समर्थन का प्रदर्शन शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा शिंदे के शुरुआती दिनों के बारे में दिए गए बयान के मद्देनजर आया, जब उन्होंने कथित तौर पर जीविकोपार्जन के लिए एक ऑटो-रिक्शा चलाया था। यह भी पढ़ें: Maharashtra Cabinet: कैबिनेट विस्तार पर बीजेपी और शिंदे गुट में ऐसे बनी सहमति, जानें किसके के खाते में कौन-कौन से विभाग

उनके इस बयान के बाद ऑटो चालक ने मराठी में बैनर लगाया उसपर लिखा था कि हां, हमें गर्व है, हमारा रिक्शावाला (ऑटो चालक) मुख्यमंत्री बना। ठाणे नगर निगम (टीएमसी) मुख्यालय के सामने बैनर लगाया गया था, जिसमें लगभग 100 ऑटो चालक एक सभा में भाग ले रहे थे। ऑटो चालकों ने अपने ऑटो पर उपरोक्त स्लोगन वाले स्टिकर भी चिपका दिए है।

बता दें कि एक ऑटो चालक ने कहा कि हमें गर्व है कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के सीएम हैं। चूंकि वह एक ऑटो चालक रहा है, वह हमारे सामने आने वाली समस्याओं को अच्छे से जानते है। ईंधन की कीमतें अधिक हैं और उम्मीद है कि वह उन्हें कम करने की पूरी कोशिश करेंगे।

साल 2004 में एकनाथ शिंदे ने ठाणे विधानसभा सीट से चुनाव में जीत हासिल की थी। फिर 2009, 2014 और 2019 में ठाणे की कोपरी पछपाखडी सीट से जीतते आए हैं। इससे पहले राज्य में जारी सियासी घमासान की वजह से उद्धव ठाकरे को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था। जिसके बाद एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई और वे सीएम बने हैं। जबकि बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम बने हैं।

Story Loader