
महाराष्ट्र में फुट ओवरब्रिज पर शख्स ने दौड़ाया ऑटो रिक्शा
Mumbai Auto Rickshaw Viral Video: महाराष्ट्र (Maharashtra) के व्यस्त हाईवे से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने हाइवे पार करने के लिए फुट ओवरब्रिज का सहारा लिया और ऑटो रिक्शा लेकर दूसरी तरफ चला गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि यह वाकिया मुंबई-अहमदाबाद हाईवे का है. हाईवे को पार करने के लिए ऑटो ड्राइवर ने फुट ओवरब्रिज के ऊपर अपने ऑटोरिक्शा को चलाया। वहीँ, वीडियो वायरल हो जाने के बाद अब पुलिस भी ऑटो ड्राइवर की तलाश कर रही है। अब तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके है। यह भी पढ़े-Thane: जिम में हुई सियासी लड़ाई! बीजेपी-एनसीपी कार्यकर्ताओं के भिड़ंत का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वीडियो देखने पर लगा रहा है कि यह घटना पालघर जिले के विरार में हुई है। ड्राइवर पर कार्रवाई के लिए उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम और जानकारी के लिए वीडियो की जांच कर रहे हैं। ड्राइवर ने फुट ओवरब्रिज पर अपने ऑटोरिक्शा को चलाने के लिए रैंप का इस्तेमाल किया।’’
वहीँ, वीडियो को देख कुछ लोग ऑटो ड्राइवर के जुगाड़ की तारीफ कर रहे है, जबकि कई ने इसकी आलोचना करते हुए एक्शन लेने की बात कही है। हालांकि ऑटो ड्राइवर की यह हरकत ट्राफिक नियमों का उल्लंघन होने के साथ ही खतरनाक भी है।
Published on:
20 Aug 2022 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
