30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल दोपहर 2 बजे तक महाराष्ट्र बंद! ट्रेन और बसें नहीं चलेंगी? उद्धव ने बताया क्या खुला और क्या रहेगा बंद

Uddhav Thackeray on Maharashtra Bandh : बदलापुर के स्कूल में यौन उत्पीड़न की घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस मामले में कोई राजनीति नहीं हो रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 23, 2024

Maharashtra Bandh update : बदलापुर के नामी स्कूल (Badlapur School Case) में दो बच्चियों के साथ कथित यौन उत्पीड़न और राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के विरोध में महाविकास अघाड़ी (MVA) ने 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद (Maharashtra Bandh) का आह्वान किया है।

शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने लोगों से शनिवार को महाराष्ट्र बंद का सख्ती से पालन करने की अपील की है। हालांकि पहले से ही इस बंद की वजह से कई जगहों पर आम जनजीवन अस्त-व्यस्त होने की आशंका है। हालांकि पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है।

यह भी पढ़े-बदलापुर कांड के विरोध में 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद, विपक्ष ने किया ऐलान

मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कल मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेन और बस सेवाएं भी बंद करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल इस मामले में कोई राजनीति नहीं कर रहे है।

पूर्व सीएम ने कहा, आज तक जैसे बंद हुआ है वैसे ही कल भी बंद होना चाहिए। आवश्यक सेवाएं नहीं बंद रहेंगी। त्योहार होने के कारण बंद दोपहर 2 बजे तक ही होगा। सरकार को कहने दीजिये, जनता को अपनी भावना दिखानी चाहिए। कल बंद के दौरान लोकल और बस सेवा बंद करनी चाहिए। राज्य के जागरूक नागरिकों को कल दोपहर 2 बजे तक सख्त बंद का पालन करने की अपील करता हूं।

सुरक्षित बहन जरुरी- उद्धव ठाकरे

इस दौरान उद्धव ठाकरे ने बदलापुर की घटना पर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर दर्ज मामले वापस लेने की मांग की. नहीं तो हमें सड़क पर उतरना पड़ेगा। हम लाडली बहना योजना के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन सुरक्षित बहन जरूरी है।

क्या खुला और क्या बंद रहेगा?

चिकित्सा और अन्य आवश्यक सेवाओं पर बंद का असर नहीं होगा। राज्यभर में आवश्यक चीजों की दुकानें चालू रहेंगी। मेडिकल और अस्पताल चालू रहेंगे।