
Pankaja Munde
मुंबई: महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के लिए 10 जून को वोटिंग होनी है। इससे पहले भाजपा ने विधान परिषद चुनाव के लिए अपने पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इस लिस्ट में भाजपा से नाराज चल रही पंकजा मुंडे का नाम नहीं है। ऐसी अटकलें थी कि बीजेपी पंकजा को विधान परिषद भेज सकती है। पार्टी ने जिन पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है उसमें विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर, प्रसाद लाड, राम शिंदे, श्रीकांत भारतीय, उमा खपरे के नाम का समावेश है।
गौर हो कि भाजपा से नाराज चली रही पंकजा मुंडे ने कुछ दिन पहले विधान परिषद चुनाव से पहले कहा था कि पार्टी जो फैसला करेगी वह उसे मानेंगी। जिसके बाद कयास लग रहे थे कि पार्टी उन्हें विधान परिषद भेजेगी। लेकिन उनका नाम आज जारी लिस्ट में नहीं है। ऐसे में हो सकता है कि लगातार उपेक्षा से नाराज पंकजा मुंडे आने वाले समय में कोई बड़ा फैसला ले सकती हैं।
गौर हो कि भारतीय जनता पार्टी ने यूपी की 9, महाराष्ट्र की पांच और बिहार की दो विधान परिषद की सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। तीनों राज्यों में विधान परिषद के 30 सीटों पर 20 जून को वोटिंग होनी है। यूपी से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भूपेन्द्र सिंह, नरेंद्र कश्यप सहित कई मंत्रियों को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। जबकि बिहार से हरि साहनी और अनिल शर्मा को टिकट दिया है। जिन 30 सीटों पर चुनाव होना है उसमें यूपी की 13, महाराष्ट्र की 10 और बिहार की सात सीटों का समावेश है।
Updated on:
08 Jun 2022 02:46 pm
Published on:
08 Jun 2022 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
