
दुकानों पर उमड़ी भीड़ ने उड़ाई सरकार की नींद, मुंबई में आज से नहीं खुलेंगी वाइन शॉप
मुंबई. लॉकडाउन (lockdown) )में ढील के बाद दुकानों पर उमड़ी भीड़ से राज्य सरकार की नींद उड़ गई है। सरकार ने लॉकडाउन में राहत वापस लेने का फैसला तो नहीं किया है, मगर बीएमसी (BMC) ने उस पर कैंची चला दी है। बुधवार से महानगर में केवल आवश्यक जिंसों की दुकानें ही खुलेंगी। वाइन शॉप (wine shop) सहित अन्य गैर-जरूरी सामान बेचने वाली दुकानें बंद रहेंगी। बीएमसी आयुक्त ने मंगलवार देर रात यह आदेश जारी किया। आयुक्त ने बताया कि मेडिकल स्टोर, किराना और राशन सहित रोजमर्रा की जरूरत पूरी करने वाली दुकानें ही खुलेंगी। आयुक्त के आदेश के बाद भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने महाविकास आघाडी सरकार की चुटकी ली। सोमैया ने कहा कि शराब की दुकानें बंद कर सरकार ने एक तरह से गलती मान ली है। उन्होंने कहा कि इस गलती के लिए राज्य सरकार को जनता से माफी मांगनी चाहिए।
मिली जानकारी अनुसार शराब सहित अन्य गैर-जरूरी जिंसों की बिक्री से जुड़ीं दुकानें खुलने से सड़कों पर भीड़ बढ़ गई थी। चूंकि महानगर में कोरोना महामारी (Covid-19) काबू में नहीं आई है, इसलिए जरूरी जिंसों को छोड़ बाकी सब दुकानें बंद रखने का आदेश बीएमसी आयुक्त ने जारी किया। खासकर वाइन शॉप पर लंबी कतारें दो दिन से लग रही थीं। लोग सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़े नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे। बीएमसी आयुक्त के आदेश के बाद मुंबई में शराब की दुकानें नहीं नहीं खुलेंगी। वैसे ठाणे, पालघर, रायगड, नासिक और पुणे में बीएमसी का आदेश नहीं लागू होगा।
मुंबई में 9 हजार 945 कोरोना मरीज
महाराष्ट्र (Maharashtra) में मंगलवार को कोरोना मरीजों की संख्या 15 हजार 525 तक पहुंच गई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में 635 नए मामले सामने आए जिसके साथ संक्रमितों की संख्या 9 हजार 945 तक पहुंच गई। उपचार के दौरान आज 34 लोगों की जान गई। मुंबई में 26 लोगों ने दम तोड़ा। राज्य में अब तक 2 हजार 189 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इनमें से 354 लोग मंगलवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए। महामारी से राज्य में 617 और मुंबई में 387 लोगों की मौत हो चुकी है। मालेगांव में 361 संक्रमितों को मिला कर नासिक जिले में 409 मरीज हैं। पुणे मनपा में 1836, पिंपरी चिंचवड में 123 और ग्रामीण क्षेत्र में 103 को मिला कर पुणे जिले में 2062 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
Published on:
06 May 2020 12:27 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
