
Maharashtra HSC Board Exam Results 2023
Maharashtra HSC Board Class 12th Result Date: सीबीएसई (CBSE Board Results) और आईसीएसई बोर्ड (CBSE Board Results) की दसवी और बारहवीं की परीक्षा के नतीजे हाल ही में घोषित किए गए हैं। इसके बाद, महाराष्ट्र के सभी छात्र इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं एचएससी रिजल्ट 2023 (Maharashtra Board Class 12th HSC Result 2023) कब जारी किया जाएगा। राज्य शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी ने 12वीं के रिजल्ट को लेकर अहम जानकारी दी है।
बारहवीं की परीक्षा (HSC Exams) इस साल 21 फरवरी से 21 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी। उम्मीद है कि बोर्ड जल्द ही आधिकारिक तौर पर एचएससी परीक्षा के रिजल्ट की तारीख की घोषणा करेगा। जानकारी के मुताबिक, 12वीं की परीक्षा का परिणाम मई के अंतिम सप्ताह में या जून की शुरुआत में घोषित कर दिया जाएगा। यह भी पढ़े-SSC HSC Board Exam: 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए जरूरी खबर!
इस बीच, राज्य शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी ने कहा कि राज्य शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने का काम जारी है। राज्य शिक्षा बोर्ड के अधिकारी दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के साथ-साथ रिजल्ट के काम की भी समीक्षा कर रहे हैं। बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम मई के अंत तक घोषित होने की संभावना है, जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम जून के पहले सप्ताह में घोषित होने की उम्मीद है।
महाराष्ट्र बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा के लिए कुल 14,57,293 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 7,92,780 छात्र और 6,64,441 छात्राएं हैं। बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए राज्यभर में 3195 मुख्य केंद्र बनाये गए थे, जहां कड़ी निगरानी में परीक्षा आयोजित की गई।
Published on:
15 May 2023 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
