31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pune : ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक में घुसी कार, नवविवाहिता समेत 3 की मौत

Maharashtra Accident: यह दुर्घटना तब हुई जब पीड़ित परिवार पुणे से धाराशिव जा रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 14, 2024

mumbai-agra_highway_accident.jpg

File Photo

महाराष्ट्र के पुणे जिले के इंदापुर में भयानक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार और ट्रक की भीषण टक्कर में नवविवाहित महिला समेत कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे पुणे-सोलापुर हाईवे पर दौंड तालुका में स्वामी चिंचोली गांव की सीमा में हुआ। हादसे के पीड़ित पिंपरी-चिंचवड शहर के रहने वाले हैं।

पुलिस ने बताया कि हादसे में अंबिकानगर चिंचवड निवासी राधिका अजय मस्के (22 वर्ष) और राजू बाबूराव मस्के (52 वर्ष) और बाबासाहेब दत्तात्रेय धेंडे (48 वर्ष) की मौत हुई हैं। मृतक बाबासाहेब सोलापुर जिले के बार्शी के रहने वाले है। यह भी पढ़े-Palghar: मछली पकड़ रहे युवक पर खूंखार शार्क ने किया अटैक, चबाया पैर, हालत गंभीर

हादसे में कार चालक अजय राजू मस्के और उसकी बहन काजल राजू मस्के गंभीर रूप से घायल हैं। यह दुर्घटना तब हुई जब मस्के परिवार किसी काम से पुणे से धाराशिव (उस्मानाबाद) जा रहा था। हादसे में नवविवाहिता राधिका मस्के की मौत हो गई। अजय और राधिका की शादी जनवरी में हुई थी।

रावनगांव पुलिस के मुताबिक, पुणे से सोलापुर की ओर जा रही कार (MH12 LJ 6054) ने ओवरटेक करने की कोशिश में आगे चल रहे ट्रक (MH 09 CA 3662) को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ड्राइवर अजय के बगल में बैठी उसकी पत्नी राधिका मस्के और पीछे बैठे उनके पिता राजू मस्के की मौके पर ही मौत हो गई। इलाज के दौरान बाबासाहेब ने दम तोड़ दिया।

इस दुर्घटना के संबंध में रावनगांव पुलिस चौकी में मामला दर्ज किया गया है। घायलों को भिगवण के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Story Loader