19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेमौसमी बारिश से किसानों को भारी नुकसान, नुकसान भरपाई के लिए आंदोलन करेगी कांग्रेस

तिलक भवन में हुई कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मल्लिकार्जुन खडग़े भी रहे मौजूद

less than 1 minute read
Google source verification
बेमौसमी बारिश से किसानों को भारी नुकसान, नुकसान भरपाई के लिए आंदोलन करेगी कांग्रेस

बेमौसमी बारिश से किसानों को भारी नुकसान, नुकसान भरपाई के लिए आंदोलन करेगी कांग्रेस

मुंबई. राज्य की जनता ने कांग्रेस पार्टी के प्रति अपना विश्वास प्रकट किया है। लोगों के इसी विश्वास को जीतना हमारी जिम्मेदारी है। इसलिए कांग्रेस लोगों की समस्याओं के समाधान की मांग सभागृह में करेगी। इतना ही नहीं जरूरत पड़ी तो कांग्रेस सड़कों पर आंदोलन भी करेगी। पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में यह बात महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोरात ने कही। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व महाराष्ट्र प्रभारी मल्लिकार्जुन खडग़े भी मौजूद रहे।

थोरात ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की मेहनत से चुनाव में कांग्रेस ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। जनता ने हमारे प्रति जो विश्वास दिखाया है, वह टूटना नहीं चाहिए। राज्य के किसान मुसीबत में हैं। नवंबर में हुई बरसात के कारण खरीफ की फसल खराब हुई है। किसानों को भारी नुकसान हुआ है। इसकी भरपाई के लिए सरकार को किसानों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों को फौरी राहत नहीं मिली तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी और आंदोलन करेगी।