
महाराष्ट्र कांग्रेस में घमासान, पार्टी नेता की मांग-पृथ्वीराज चव्हाण के खिलाफ हो एक्शन
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासान कब खत्म होगा यह कहना मुश्किल है। शिवसेना के बाद अब कांग्रेस में बवाल मच गया है। दरअसल पार्टी के एक नेता ने पत्र लिखकर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सचिव वीरेंद्र वशिष्ठ ने पार्टी आलाकमान को यह पत्र लिखा हुआ है।
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण द्वारा हाल ही टेलीविजन डिबेट शो में राहुल गांधी के खिलाफ बोलने की निंदा करते हुए वीरेंद्र वशिष्ठ ने यह पत्र लिखा हुआ है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी की अनुशासन समिति के प्रमुख तारिक अनवर को इस केस में एक मेल भेजा है और पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है।
वशिष्ठ ने जो पत्र अनुशासन समिति के चीफ तारिक अनवर को लिखा है उसमें कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी के आंतरिक चुनावों को लेकर कुछ दिनों से टीवी चैनलों पर पृथ्वीराज चव्हाण के झूठे बयानों की तरफ आपका ध्यान ले जाना चाहता हूं। साथ ही मैं राहुल गांधी के खिलाफ झूठ बोलने को लेकर उनके खिलाफ एक्शन की मांग करता हूं।
गौर हो कि इससे पहले शिवसेना में एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद संग्राम जारी है। आलम यह है कि पार्टी के भीतर की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। साथ ही शिंदे की बगावत के कारण उद्धव ठाकरे को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा है। जिसके बाद एकनाथ शिंदे ने भाजपा के सहयोग से सरकार बनाई और सीएम बने।
Published on:
01 Sept 2022 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
