
Maharashtra Politics: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना पटोले ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ब्रांड है इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन अब उनका समय खत्म हो चुका है। मीडिया से बातचीत में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "मोदी एक ब्रांड हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है। लेकिन कोई भी ब्रांड कुछ समय के लिए ही रहता है। ब्रांड आते हैं और चले जाते हैं। तो अब ये ब्रांड भी बदल जाएगा।"
नाना पटोले ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार पर सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण का मुद्दा नहीं सुलझाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, अगर कांग्रेस की सरकार केंद्र और महाराष्ट्र में बनती है तो निश्चित तौर पर इन लंबित मुद्दों का समाधान किया जाएगा। इसी कड़ी में हमारे नेता राहुल गांधी ने जाति जनगणना की मांग की है, जिससे इन मुद्दों की जड़ तक पहुंचकर समाधान ढूंढा जा सके। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र बीजेपी चीफ ने कैसीनो में खेला जुआ? संजय राउत ने ट्वीट की फोटो, मचा सियासी घमासान
मराठा आरक्षण पर क्या कहा?
कांग्रेस नेता ने कहा, "अगर हमारी सरकार महाराष्ट्र में सत्ता में आती है तो हम जाति जनगणना के आधार पर मराठा आरक्षण देंगे।" महाराष्ट्र में ओबीसी कोटे के तहत सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर मनोज जरांगे पाटील के नेतृत्व में मराठा समुदाय विरोध प्रदर्शन कर रहा है। उधर, कुनबी मराठों को ओबीसी में शामिल करने के सरकार के प्रयासों का ओबीसी समुदाय विरोध कर रहा हैं।
शिंदे सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस प्रमुख ने कहा, “राज्य में औद्योगिक निवेश घट रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी महाराष्ट्र का दौरा करते हैं, तो वह गुजरात में निवेश के कुछ अवसर ले जाते हैं, जिससे राज्य सरकार के राजस्व पर असर पड़ता है।“
उन्होंने दावा किया कि कम से कम 16 मंत्री मुंबई में हुई पिछली कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हुए थे। कैबिनेट में 17 मंत्री के पद खाली हैं। यह राज्य की शिवसेना-बीजेपी और एनसीपी (अजित पवार गुट) गठबंधन सरकार की स्थिति को बताता है।
Published on:
20 Nov 2023 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
