महाराष्ट्र के पुणे में जिस मरीज में ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट BA.5 की पुष्टि हुई है। उसनें कोरोना वैक्सीन की पूरी डोज ली हुई है। इस मरीज में कोविड के हल्के लक्षण दिखाई दिए थे। साथ ही इस शख्स को दो जून को पता चला था कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं। यह शख्स घर में रहकर ठीक हुआ है। पुणे जिले में ओमीक्रोन के कम से कम 7 मामलों में BA.4 और BA.5 सब-वेरिएंट की पुष्टि हुई है। इससे पहले 7 जून को 31 साल की महिला में BA.5 सब-वेरिएंट की पुष्टि हुई थी। ओमीक्रोन वेरिएंट के BA.4 सब वेरिएंट का पहला मामला पिछले महीने ही हैदराबाद से सामने आया था।
यह भी पढ़ें