28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार बढ़ी तो सरकार हुई अलर्ट, 25 कोविड अस्पताल फिर शुरू, दवा-ऑक्सीजन का स्टॉक तैयार

Maharashtra COVID News: महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 1,100 नए मामले सामने आए और चार मौतें हुईं। राज्य में वर्तमान में 6,102 सक्रिय मामले हैं। आज कोरोना के 1,112 मरीजों को छुट्टी दी गई।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 19, 2023

maharashtra_covid_news.jpg

मुंबई में कोरोना संक्रमण बढ़ा

Maharashtra COVID-19 Update: महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे है। इसके अलावा कोरोना से मौत के आंकड़ों में भी बड़ा इजाफा हो रहा है। संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए सरकार भी सतर्क हो गई है और महामारी से निपटने के लिए तमाम फैसले ले रही है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 25 कोविड-19 अस्पतालों को फिर से सक्रिय कर दिया है।

महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए शिंदे सरकार 25 कोविड समर्पित अस्पतालों (COVID Hospital) को फिर से शुरू कर रही है। महाराष्ट्र के मेडिकल एजुकेशन मंत्री गिरीश महाजन (Girish Mahajan) ने बुधवार को यह घोषणा की। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में बढ़ी तपन! मुंबई में हीटवेव की चेतावनी, मराठवाडा-विदर्भ के लिए अलर्ट जारी


आपात स्थिति से निपटने की तैयारी की

गिरीश महाजन ने बताया कि राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च विभाग के तहत कोविड-19 के इलाज के लिए बनाये गए 25 अस्पतालों को फिर से शुरू कर दिया है। इसमें कोविड मरीजों के लिए 5 हजार बेड, 2 हजार से अधिक वेंटिलेटर, 62 तरल मेडिकल ऑक्सीजन और 37 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट हैं। जबकि आपात स्थिति के लिए विभाग द्वारा करीब दो हजार जंबो और 6 हजार छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार रखे गए हैं।

उन्होंने बताया कि इन अस्पतालों में जरूरत पड़ने पर एक दिन में कोरोना के 30 हजार से अधिक सैंपल की जांच की व्यवस्था की गई हैं। इन अस्पतालों में 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल भी की गयी थी। उन्होंने डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ को अस्पताल में मास्क का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है।


कोरोना से 4 और संक्रमितों की मौत

महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 1,100 नए मामले सामने आए और चार मौतें हुईं। राज्य में वर्तमान में 6,102 सक्रिय मामले हैं। आज कोरोना के 1,112 मरीजों को छुट्टी दी गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है राज्य में कोरोना से मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है। जबकि राज्य में रिकवरी रेट 98.11 फीसदी है।

मालूम हो कि महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 949 नए मामले सामने आए जबकि छह मरीजों की मौत हो गयी। राज्य में सोमवार को कोरोना के 505 मामले और शून्य मृत्यु दर्ज की गई थी।