
मुंबई में कोरोना संक्रमण बढ़ा
Maharashtra COVID News: महाराष्ट्र में पिछले कुछ हफ्तों में कोविड-19 के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार को देखते हुए कयास लगाये जा रहे है कि अगर ऐसे ही हालात रहे तो जल्द ही मास्क और सैनिटाइजर का का दौर लौट आएगा। इस बीच, सतारा में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है।
महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड़-19 के 248 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में सक्रीय मरीजों की संख्या बढ़कर 3,532 हो गई है। जबकि अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,45,590 हो गई है। वहीं, 24 घंटे की अवधि में घातक वायरस से एक मरीज की जान गई है, इसके साथ राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1 लाख 48 हजार 445 हो गई है। रविवार को प्रदेश में कोरोना के 562 नए मामले सामने आये थे और तीन संक्रमितों की मौत हुई थी। यह भी पढ़े-ठाणे में दिखा रफ्तार का कहर, कार ने बाइक और राहगीरों को मारी टक्कर, 1 की मौत, 3 जख्मी
जानकारी के मुताबिक, सतारा जिला प्रशासन ने कोविड-19 और इन्फ्लुएंजा के मामलों में वृद्धि को देखते हुए सरकारी और अर्ध-सरकारी कार्यालयों, कॉलेजों और बैंकों में काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
सतारा की कलेक्टर रुचेश जयवंशी ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किया था, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया। साथ ही जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की कि वे वीकेंड मार्केट, बस स्टैंड, मेले और शादियों जैसे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का इस्तेमाल करें और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कोविड नियमों का पालन करें।
मालूम हो कि मुंबई, पुणे, ठाणे, रायगढ़, नासिक और सांगली जैसे जिलों में कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या अधिक है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे संक्रमण से बचने के लिए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और मास्क का प्रयोग करें।
Published on:
04 Apr 2023 04:57 pm

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
