8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: मंदिर जा रहे दलित और मुस्लिम युवकों को होमगार्ड ने पीटा, 1 की मौत, SIT जांच की मांग

Maharashtra Dalit Youth Murder: पीड़ित के पिता ने आरोप लगाया कि होम गार्ड ने उनके बेटे को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गयी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Nov 29, 2023

maharashtra_police_riot.jpg

होम गार्ड की पिटाई से दलित युवक की मौत

Nagpur News: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में मंदिर जा रहे एक दलित युवक की कथित तौर पर होम गार्ड की पिटाई से मौत हो गयी। यह मामला अब राजनीतिक रंग लेता जा रहा है। यह घटना नागपुर के रामटेक इलाके की है। इस बीच, दलित युवक की चौंकाने वाली मौत से महाराष्ट्र का सियासी पारा चढ़ गया है। महाराष्ट्र के नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार (Vijay Waddetiwar) ने मामले की एसआईटी जांच की मांग की है।

रामटेक पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के अनुसार, मृतक युवक विवेक खोबरागड़े के पिता का दावा है कि स्थानीय मंदिर के जुलूस में शामिल होने की कोशिश करने पर उनके बेटे और उसके मुस्लिम दोस्त फैज़ान को होम गार्ड मनीष भारती ने बेरहमी से पीटा था। पुलिस ने भारती को गिरफ्तार किया है। यह भी पढ़े-Mumbai: शादी के लिए राजी नहीं हुई लड़की तो प्रेमी ने ब्लेड से काटा गला, हालत गंभीर

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने शिंदे सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में राज्य सरकार विफल हो गयी है। उन्होंने मामले की विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच कराने की मांग की।

उन्होंने जोर देकर कहा, "राज्य सरकार अल्पसंख्यकों और दलितों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। अगर कुछ समुदायों के भीतर डर का माहौल है, तो ऐसे में हिंदुत्व पर केवल बयानबाजी करना व्यर्थ है।" कांग्रेस नेता ने कहा, "दोनों पीड़ितों के परिवार पर जो अत्याचार हुआ और उन्हें जो आघात पहुंचा उनके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है।"

मृतक युवक के पिता ने कहा, ''मेरे बेटे की गाड़ी का होम गार्ड की गाड़ी से छोटा सा एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद होम गार्ड ने नुकसान के बदले 10 हजार रुपये मांगे। लेकिन दोनों लड़कों ने पैसे देने से इनकार कर दिया। फिर होम गार्ड ने उनसे सवाल किया कि तुम दोनों दलित और मुस्लिम हो तो मंदिर की ओर क्यों जा रहे हो। इसके बाद उसने पीटना शुरू कर दिया।''

पीड़ित के पिता ने आरोप लगाया कि होम गार्ड ने उनके बेटे को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गयी। उन्होंने न्याय दिलाने की गुहार लगाई। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी मनीष भारती को हत्या समेत अन्य भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।