
हाईकोर्ट में सुनवाई के बीच दशहरा रैली को लेकर शिवसेना का 'प्लान बी' तैयार
Dussehra Rally at Shivaji Park: शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को लेकर उद्धव और शिंदे गुट आमने-सामने हैं। बीएमसी ने पहले ही दोनों गुटों को यहां रैली करने की इजाजत देने से साफ मना कर दिया है। इसके पीछे कानून व्यवस्था का हवाला दिया गया है। यही कारण है कि यह मामला बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच गया है। इस मामले को लेकर आज दोपहर कोर्ट में सुनवाई होगी। अदालत अगर दशहरा रैली की इजाजत शिवाजी पार्क में नहीं देती है तो शिवसेना ने प्लान बी तैयार रखा है।
बीएमसी की तरह अगर बॉम्बे हाईकोर्ट भी शिवाजी पार्क में दशहरा रैली की अनुमति देने से मना करता है तो फिर क्या होगा? शिवसेना ने पहले ही 'प्लान बी' की योजना बना ली है। शिवाजी पार्क में अनुमति नहीं मिलने पर दशहरा रैली को आयोजित करने के लिए अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है।
खबर है कि शिवाजी पार्क में जगह न मिलने पर दशहरा रैली आयोजित करने के लिए शिवसेना ने महालक्ष्मी रेस कोर्स, सेना भवन, गिरगांव चौपाटी समेत कई विकल्पों पर विचार शुरू कर दिया है। पार्टी की तरफ से इसे लेकर मंथन शुरू है। इससे पहले विधानसभा में शिवसेना-भाजपा गठबंधन टूटने के बाद उद्धव ठाकरे ने महालक्ष्मी रेस कोर्स में अपनी पहली जनसभा की थी। ऐसे में महालक्ष्मी रेस कोर्स दशहरा रैली के लिए शिवसेना के सामने मुख्य विकल्पों में से एक है।
गौर हो कि मुंबई के शिवाजी पार्क में 5 अक्टूबर को दशहरा रैली का आयोजन होना है। लेकिन बीएमसी ने पहले ही इजाजत देने से साफ इनकार कर दिया है। इसके पीछे की वजह यह है कि उद्धव और शिंदे गुट ने अलग-अलग रैली की अनुमति मांगी है। मनपा ने अनुमति न देने के पीछे मुंबई पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर उठाए गए सवालों को बताया है।
Published on:
23 Sept 2022 10:18 am
