
विधानसभा में गूंजा गोल्ड एक्सप्रेस ठगी का मामला, विधायक गीता जैन ने पुलिस की भूमिका पर उठाए सवाल
मीरा भायंदर. विधायक गीता भरत जैन ने शुक्रवार को गोल्ड एक्सप्रेस (gold express) धोखाधड़ी का मामला नागपुर में चल रहे विधान मंडल के शीतकालीन अधिवेशन में उठाया। विधानसभा (vidhansabha) में पुलिस (police) की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उन्होंने सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। जैन ने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में ढिलाई बरत रही है। इसी के चलते आरोपी अमीन मलपार (amin malpar) और उसका साथी साजिद (sazid) आज भी गिरफ्तारी से बचे हुए हैं।
जैन ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। साथ ही गोल्ड एक्सप्रेस ठगी के शिकार लोगों का पैसा वापस दिलाने की मांग की। उल्लेखनीय है की मीरा रोड (mira road) के पूनम सागर (poonam sagar) में गोल्ड एक्सप्रेस नाम से कंपनी खोली गई और कंपनी ने दावा किया की जो भी पूंजी निवेश करेगा उसको दुगुनी रकम दी जाएगी। साथ ही बैंक के मुकाबले ऊंची दर से ब्याज भी दिया जाएगा। कंपनी के लालच में लोग सैकड़ों लोग फंस गए और उनके करोड़ों रुपए लेकर आरोपी फरार हैं।
Published on:
21 Dec 2019 12:25 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
