12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कविताएं सुनाते हुए पढ़ा घाटे का बजट

महाराष्ट्र के वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने शुक्रवार को विधानसभा में 3 लाख 15 हजार 374 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है, लेकिन विशेषयज्ञों ने इस बजट म

2 min read
Google source verification
Sudhir Mungantiwar

Sudhir Mungantiwar

महाराष्ट्र के वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने शुक्रवार को विधानसभा में 3 लाख 15 हजार 374 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। यह बजट फडणवीस सरकार का चौथा बजट है। इस बजट में सरकार ने जनता को लुभाने की बहुत कोशिश की है लेकिन विशेषयज्ञों ने इस बजट में लगभग साढ़े 15 हजार करोड़ रुपये के आर्थिक घाटे का अनुमान जताया है। इस बजट में जितने राजस्व को योजनाओं के लिए खर्च करने के लिए कहा जा रहा है उतना राजस्व सरकार को मिलना मुश्किल है।

2 घंटे तक पढ़ा गया बजट , वित मंत्री ने पढ़ी कई कविताएं

बजट दोपहर 2 बजे पेश किया गया, जो करीब 1 घंटा 55 मिनट तक चलता रहा। इस दौरान राज्य के वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कुल 6 बार पानी पिया, जिसमें दो बार तो उन्हें गर्म पानी पीने की जरूरत पड़ी। इस दौरान सुधीर मुनगंटीवार ने 4 बार मराठी में कविताएं पढ़ीं, जिनमें एक कविता हिंदी की थी।शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे भी विधानसभा की गैलरी में बैठकर पूरा बजट सुनते और बीच-बीच में मुस्कुराते रहे।

वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने राज्य के वर्ष 2018-19 के बजट में विभिन्न परियोजनाओं के लिए करोड़ों रुपए का प्रावधान किया है। मुख्य रूप से निम्न योजनाओं की पूर्ति के लिए बजट में घोषणाएं की गई है।

:- शिक्षा में 605 करोड़ इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर तबको के विद्यार्थियों को राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज शिक्षण शुल्क प्रतिपूर्ती योजना के लिए 605 करोड़ रुपए।आदिवासी विद्यार्थियों को नामांकित निवासी स्कूल में शिक्षा देने के लिए 378 करोड़ रुपए।आदिवासी उपयोजना के लिए 8,969 करोड़ रुपए।

:- गरीबी रेखा के किसानों को कम दर पर अनाज का लाभ देने के लिए 922.68 करोड़ रुपए का प्रावधान बजट में किया गया है।स्वास्थ्य सेवा के लिए 576 करोड़ इसके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के लिए 964 करोड़ रुपए।

:- बजट में कृषि और संलग्न क्षेत्र के अंतर्गत प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत राज्य के 26 परियोजनाओं के लिए वर्ष 2018-19 में 3 हजार 115 करोड़ 21 लाख रुपए, वन खेती को प्रोत्साहन देने के लिए 15 करोड़ रुपए

:- जल संपदा विभाग के लिए 8 हजार 233 करोड़ 12 लाख रुपए , मुख्यमंत्री ग्रामीण पानी शुद्ध प्रकिया व्यवस्थापन परियोजना के लिए 335 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

:- राज्य की सड़कों के विकास के लिए 10,828 करोड़ रुपए, महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल के बस स्टेशनों के विकास के लिए 40 करोड़ रुपए।

:-बिजली निर्माण की परियोजना के लिए 404.17 करोड़ रुपए, ऊर्जा के बुनियादी विकास के लिए 7,235 करोड़ रुपए,प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 2215.85 करोड़ रुपए।