27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव में जीत से गदगद हुए एकनाथ शिंदे, कहा- हम पर उंगली उठाने वालों को जनता ने दिया जवाब

Maharashtra Gram Panchayat Chunav: सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, ''आज के ग्राम पंचायत चुनाव में बालासाहेबांची शिवसेना (शिंदे गुट) और बीजेपी गठबंधन ने बहुत बड़ी और शानदार सफलता हासिल की है। इसके लिए मैं जनता को बधाई देता हूं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Dec 20, 2022

Eknath Shinde and Devendra Fadnavis Cabinet

शिंदे-फडणवीस सरकार के कैबिनेट विस्तार का रास्ता साफ

Maharashtra Gram Panchayat Election Result Eknath Shinde Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र की शिंदे-फडणवीस सरकार ने 7,751 ग्राम पंचायतों के चुनाव में बड़ी सफलता हासिल की है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत चुनाव में हमारी जीत ने विपक्ष को उनकी जगह दिखा दिया है।

मीडिया से बात करते हुए सीएम शिंदे ने कहा, ''आज के ग्राम पंचायत चुनाव में बालासाहेबांची शिवसेना (शिंदे गुट) और बीजेपी गठबंधन ने बहुत बड़ी और शानदार सफलता हासिल की है। इसके लिए मैं जनता को बधाई देता हूं। इस चुनाव में प्रदेश के लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और हमारे सभी विधायक, सांसद, मंत्री, कार्यकर्ता ने मेहनत की, मैं उन्हें भी बधाई देता हूं। पिछले चुनाव के बाद इस चुनाव में हमें दोहरी जीत मिली है।" यह भी पढ़े-बीजेपी फिर बनी ‘बॉस’, दूसरे स्थान पर रांकपा, जानें मिनी-आम चुनाव में अन्य दलों का हाल

विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “विरोधी पूछते थे कि किसानों को क्या दिया? उन्हें यह एकदम सही उत्तर मिला है। यह जीत विपक्ष को उनकी जगह दिखाती है और यह हमारी गठबंधन सरकार द्वारा पिछले चार-पांच महीनों में किए गए कार्यों पर मुहर लगाती है।“

जनता हमारे साथ है- फडणवीस

बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “बालासाहेबांची शिवसेना और बीजेपी गठबंधन ने ग्राम पंचायत चुनाव में शानदार जीत हासिल की है। अभी तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 3029 ग्राम पंचायतें हमारे पास आ चुकी हैं। हम महाराष्ट्र के सभी हिस्सों में पहुंच गए हैं। इसलिए मैं मुख्यमंत्री को बधाई देता हूँ। ग्रामीण जनता ने हमारे छह महीने के शासन को पसंद किया है।“

महाविकास आघाडी (MVA) पर निशाना साधते हुए फडणवीस ने कहा, “जो लोग हमारी सरकार का नाम रखे गए थे और खुद अल्पमत में होकर दावा कर रहे थे कि हमारी सरकार अल्पमत में है। उन्हें पहले कोर्ट ने बताया और अब जनता ने भी बता दिया है कि इस सरकार के पीछे वह खड़ी है। इसलिए मैं महाराष्ट्र की सभी जनता को धन्यवाद देता हूं।“