
आप ने महाराष्ट्र में सभी चुनाव लड़ने का किया ऐलान
Maharashtra Gram Panchayat Election Results 2022: महाराष्ट्र की साढ़े सात हजार से अधिक ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए रविवार को वोटिंग हुई और मतगणना आज हो रही है। हालांकि यह ग्राम पंचायत चुनाव राजनीतिक दलों के चुनाव चिह्नों पर नहीं लड़े जाते हैं, लेकिन फिर भी सभी राजनीतिक दलों ने इन चुनावों में सीधे तौर पर भाग लिया है। उम्मदीवारों के नाम से लेकर चुनाव प्रचार तक की पूरी प्रक्रिया स्थानीय सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के नेताओं के हाथों में थी। इसलिए इस चुनाव ने राजनीतिक रंग ले लिया है।
वर्तमान में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले शिवसेना गुट ने उद्धव ठाकरे गुट को पंचायत चुनाव में काफी पीछे छोड़ दिया है, जबकि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। यहाँ तक की महाराष्ट्र पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) का भी खाता खुल गया है। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजों में ठाकरे गुट पर भारी शिंदे गुट, राकंपा दे रही कड़ी टक्कर
उस्मानाबाद में दो ग्राम पंचायतें ‘आप’ के पास
उस्मानाबाद जिले के अब तक के नतीजों में गोपालवाड़ी ग्राम पंचायत में बीजेपी की जीत हुई है. जबकि कावलेवाड़ी और पूर्वी ग्राम पंचायत पर आम आदमी पार्टी (पास) से जुड़े उम्मीदवार ने सफलता पाई है। वाखरवाडी और गोरेवाडी ग्राम पंचायतों पर शिवसेना के ठाकरे गुट ने कब्जा जमाया है।
बीजेपी-शिंदे गुट महाविकास आघाड़ी से बढ़ी
यानी बीजेपी-शिंदे गुट यह बाजी जीतने की तरफ जा रहा है. आम आदमी पार्टी ने महाराष्ट्र में भी खाता खोल लिया है. उस्मानाबाद में एक आप का उम्मीदवार विजयी हुआ है. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई है. पूरे राज्य के लोगों की उत्सुकता इस बात पर टिकी हुई है कि बीजेपी-शिंदे गुट बाजी मार ले जाता है या फिर महाविकास आघाड़ी अपनी ताकत दिखा पाती है। अब तक के रुझान से यह साफ हो चुका है कि बीजेपी-शिंदे गुट महाविकास आघाड़ी को हराने जा रहा है।
दोपहर 12 बजे तक करीब 1,485 ग्राम पंचायतों के नतीजे आ चुके हैं। जिसमें से बीजेपी ने सबसे अधिक 360 ग्राम पंचायत सीट जीतने का दावा किया है और उसकी सहयोगी एकनाथ शिंदे नीत ‘बालासाहेबांची शिवसेना’ ने 248 ग्राम पंचायतों पर सफल होने की बात कही है। जबकि दोनों दलों की संयुक्त सीटों की संख्या 608 पहुंच गयी है।
293 ग्राम पंचायतों पर निर्दलीय और अन्य जीते
वर्तमान में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, महाविकास आघाड़ी गठबंधन यानी एनसीपी, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और कांग्रेस कुल मिलाकर 584 स्थानों पर विजयी हुई है। जिसमें से 232 ग्राम पंचायतों पर एनसीपी ने कब्जा जमाया हैं। 165 ग्राम पंचायतें शिंदे गुट के पास गई हैं। कांग्रेस 187 ग्राम पंचायतों पर जीत का परचम फहराने में सफल रही है। वहीँ, 293 ग्राम पंचायतें निर्दलीय और अन्य के खाते में गई है।
Published on:
20 Dec 2022 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
