
Maha Corona: महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान यूनिवर्सिटी ने लॉन्च किया ट्यूब चैनल...
मुंबई. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान यूनिवर्सिटी ने लॉकडाउन के दरमियान पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए एक ऑनलाइन यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है और जूम सॉफ्टवेयर के माध्यम से लाइव व्याख्यान की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. दिलीप म्हैसेकर ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को भी सूचित किया। राज्यपाल कोश्यारी ने शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा के लिए राज्य के सभी यूनिवर्सिटी के कुलपतियों के साथ बातचीत की। छात्रों के नुकसान को रोकने के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से विभिन्न उपाय का अवलोकन किया गया और पाठ्यक्रम से संबंधित ऑनलाइन व्याख्यान स्वास्थ्य यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं।
700 से अधिक व्याख्यान रिकॉर्ड...
शिक्षा क्षेत्र में सूचना, प्रौद्योगिकी और संचार के प्रभावी तकनीकी का उपयोग करते हुए 700 से अधिक रिकॉर्ड किए गए व्याख्यान, पॉवर प्वाइंट प्रस्तुतियों को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट और क्लाउड सर्वर पर अपलोड किया गया है। जूम की ओर से लाइव व्याख्यान दिए जाएंगे। इससे छात्रों और शिक्षकों को लाभ होगा और ऑनलाइन शिक्षा के लिए एमयूएचएच लर्निंग नामक एक यूट्यूब चैनल लॉन्च किया गया है। कुलपति डॉ. म्हैसेकर ने कहा कि 30 हजार छात्रों को आज इसका फायदा मिला है। विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने के लिए ऑमनिक्युरस संस्थान के साथ एक समझौता ज्ञापित किया है। छात्रों और शिक्षकों के लिए इस तरह का ज्ञान प्राप्त करने का बेहतरीन तरीका कारागार साबित होगा।
Published on:
11 Apr 2020 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
