31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: मुंबई-पुणे समेत महाराष्ट्र के 8 जिलों में होगी धुआंधार बारिश, 25 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट!

Maharashtra Rain Alert: मौसम विभाग ने मंगलवार को मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, कोल्हापुर और सतारा के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है और भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 24, 2023

Maharashtra Weather rain

महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश रहेगी जारी

Heavy Rain in Maharashtra: महाराष्ट्र के कोंकण, पश्चिमी महाराष्ट्र और विदर्भ क्षेत्र के कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है। इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई, ठाणे और पुणे समेत आठ जिलों में अगले 24 घंटे में मूसलाधार बारिश का अनुमान जताते हुए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।

मुंबई क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (IMD Mumbai) ने 27 जुलाई तक रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, कोल्हापुर और सतारा जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया गया। जबकि मुंबई के लिए मंगलवार और ठाणे के लिए मंगलवार-बुधवार को भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में बारिश के कहर के बीच अजित पवार ने की 3 बड़ी घोषणाएं, किसानों को मिलेगी राहत

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के मुताबिक, सोमवार सुबह 8 बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में मुंबई और पूर्वी एवं पश्चिमी उपनगरों में क्रमश: औसतन 58.42 मिमी, 69.15 मिमी और 70.41 मिमी बारिश हुई। बीती रात शहर और उपनगरों में तेज बारिश हुई। जिससे कुछ निचले इलाके जलमग्न हो गए।

मौसम विभाग ने आज मुंबई के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया था और मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। हालांकि बारिश से मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे व बेस्ट बस सेवाएं प्रभावित नहीं हुईं।

बता दें कि महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। विदर्भ में दस दिन में बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 16 लोगों की मौत हुई और 4,500 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हो गए। मूसलाधार बारिश से 54 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि भी प्रभावित हुई है।

Story Loader