25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra HSC Paper Leak: अब एसआईटी करेगी 12वीं के मैथ्स पेपर लीक मामले की जांच, 7 आरोपी गिरफ्तार

Maharashtra HSC Board Paper Leak: महाराष्ट्र बोर्ड की बारहवीं कक्षा के मैथ्स पेपर लीक मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) करेगी। इस मामले में अब तक सात आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Mar 07, 2023

Satara Patan police.jpg

सतारा में घर में मिले 4 शव, आत्महत्या या हत्या?

HSC 12th Maths Paper Leak: महाराष्ट्र बोर्ड की बारहवीं कक्षा के मैथ्स पेपर लीक मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) करेगी। इस मामले में अब तक सात आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी शिक्षकों को कोर्ट ने 10 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा है।

बोर्ड के जरिए पहले ही स्पष्ट कहा जा चुका है कि 12वीं का पेपर दोबारा नहीं होगा। लेकिन अब जब इस मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई है तो क्या बोर्ड की ओर से अगले कुछ दिनों में दोबारा परीक्षा कराने का फैसला लिया जा सकता है या नहीं? इस पर सभी छात्रों का ध्यान है। यह भी पढ़े-IAS अधिकारी महिला IPS से शादी क्यों करते हैं? चौंकाने वाली है पर्दे के पीछे की कहानी

जानकारी के मुताबिक, अब तक हिरासत में लिए गए आरोपियों में कुछ निजी शिक्षण संस्थानों के शिक्षक भी हैं। पुलिस जांच कर रही है कि वास्तव में व्हाट्सएप ग्रुप कैसे बनाया गया और इसका मुंबई से क्या कनेक्शन है। इस मामले पर गृह विभाग बेहद गोपनीय तरीके से नजर बनाये हुए है। इस मामले से राज्य सरकार के शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। शिक्षा विभाग ने कई फेरबदल किये है।

बुलढाणा जिले के सिंदखेडराजा में 12वीं का गणित का पेपर लीक होने के बाद शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे थे। राज्य सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और मामले में अब एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है।