
महाराष्ट्र: आंबेडकर जयंती मनाने के लिए लॉकडाउन का उल्लंघन, विधायक सहित छह गिरफ्तार
मुंबई. महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाउन के बीच देश भर में मंगलवार को भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर (Dr. Baba Saheb Ambedkar) की जयंती मनाई गई। छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो महाराष्ट्र (Maharashtra) में लोगों ने घरों में रह कर ही बाबा साहेब का नमन किया। बाबा साहेब की जयंती में शामिल होने के लिए अमरावती (Amravati) में लॉकडाउन तोडऩे का मामला सामने आया है। अमरावती जिले की बडनेरा (Badnera) सीट से निर्दलीय विधायक रवि राणा (Independent MLA Ravi Rana) सहित छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) सहित समूचे महामुंबई क्षेत्र (MMR) में बाबा साहेब की जयंती लोगों ने घरों में रह कर ही मनाई। दादर के शिवाजी पार्क ()Shivaji Park) स्थित चैत्यभूमि पर शांति रही। विदित हो कि हर साल 14 अप्रेल को यहां लाखों लोगों की भीड़ जमा होती है। सरकारी आदेश और वरिष्ठ नेताओं की अपील का असर साफ दिखा।
अफवाह फैलाने के मामले में 37 लोग गिरफ्तार
महाराष्ट्र के गृह मंत्री (Home Minister) अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने बताया कि लॉकडाउन का पालन कराने की पूरी कोशिश पुलिस कर रही है। सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे वाली पोस्ट डालने के मामले में 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। देशमुख ने चेताया कि वॉट्सएप, फेसबुक या किसी अन्य सोशल साइट पर भड़काऊ बयान पोस्ट न करें, नहीं तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक 197 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।
Published on:
15 Apr 2020 12:22 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
