
Maharashtra: मास्क नहीं लगाना दुकानदारों को पड़ रहा भारी, पुलिस धड़ाधड़ दर्ज कर रही मामले
भिवंडी. कोरोना की रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाउन (Lockdown) नियमों का उल्लंघन करने वाले दूध (Milk) और सब्जी (Vegitables) बिक्रेताओं के साथ ही किराना दुकानदारों (Shopkkeepers) के खिलाफ पुलिस धड़ाधड़ मामलो दर्ज कर रही है। खरीदार और दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे या नहीं, पुलिस (Police) बारीकी से इसकी निगरानी कर रही है। पुलिस उपायुक्त (DCP) राजकुमार शिंदे ने सख्ती से लॉकडाउन पालन का निर्देश दिया है। इसी के तहत भिवंडी पुलिस जिस किसी को भी गलत पा रही, उसके खिलाफ महामारी प्रतिबंधात्मक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस की कार्रवाई से जीवनावश्यक जिंसों की बिक्री करने वाले दुकानदारों में हड़कंप है।
पुलिस ने निजामपुरा क्षेत्र के दूध बिक्रेता सफीउर्रहमान शेख के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और मास्क न लगाने का मामला दर्ज किया है। पान मसाला और तंबाकू आदि सामान बेचने वाले ताडाली के संजय कुमार मौर्या किराना स्टोर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। पीरानीपाड़ा में गैलेक्सी बेकरी (galaxy bakery) स्टोर के मालिक मुहम्मद सालिक अशफाक के खिलाफ भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने और और मास्क न लगाने का मामला दर्ज हुआ है।
राशन दुकानदारों के खिलाफ 15 दिनों में चार मामले दर्ज
कार्ड धारकों को राज्य सरकार द्वारा मुफ्त तथा रियायती भाव में राशन देने के स्पष्ट आदेश के बावजूद सरकारी राशन दुकानदारों द्वारा राशन की कालाबाजारी करने के खिलाफ रेणुका माता स्वयं सहायता बचट गट द्वारा संचालित दलोंडे गांव की सरकारी राशन दुकान की महिला संचालक शीतल शिवाजी पाटील के खिलाफ खाद्य आपूर्ति निरीक्षक विजय कोये द्वारा गणेशपुरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है। बता दें कि पिछले 15 दिनों में अब तक भिवंडी के ग्रामीण इलाकों की कुल 4 राशन दुकानों के खिलाफ कालाबाजारी का मामला पुलिस में दर्ज हो चुका है।
Published on:
30 Apr 2020 12:12 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
