11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Maharashtra: मानसून सत्र के आखिरी दिन लिए गए कई अहम फैसले, उस्मानाबाद का धाराशीव औरंगाबाद का संभाजीनगर होगा नाम; विधानसभा से हरी झंडी

महाराष्ट्र विधानसभा मानसून सत्र के आखिरी दिन सीएम एकनाथ शिंदे ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के इस ताने का भी जवाब दिया कि वे कॉन्ट्रैक्ट में लिए गए सीएम हैं। एकनाथ शिंदे ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र के विकास का कॉन्ट्रैक्ट लिया है। मानसून सत्र के आखिरी दिन शिंदे सरकार ने कई बड़े फैसले लिए।

less than 1 minute read
Google source verification
cm_eknath_shinde.jpg

CM Eknath Shinde

महाराष्ट्र विधानसभा के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन था। इस दौरान शिंदे सरकार ने मानसून सत्र के आखिरी दिन कई अहम फैसले लिए है। उन फैसलों में से एक औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशीव करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई है। इनके अलावा नवी मुंबई एयरपोर्ट का नाम दि बा पाटील के नाम पर रखे जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है।

इसके अलावा मुंबई के बीडीडी चॉल में रहने वाले पुलिसकर्मियों को 15 लाख रुपए में घर देने का भी एलान किया गया है। सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि हां वे कॉन्ट्रैक्ट में लिए गए मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने महाराष्ट्र का विकास करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट अपने हाथों में लिया है। यह भी पढ़ें: Maharashtra News: गणपति की आंखों से निकला पानी, भक्तों की उमड़ी भीड़; सोलापुर में अंधविश्वास की पराकाष्ठा

बता दें कि मुंबई में षण्मुखानंद हॉल में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में बुधवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मजदूरों को कॉन्ट्रैक्ट में लिया जाता है, उसी तरह सीएम एकनाथ शिंदे भी कॉन्ट्रैक्ट में लिए गए सीएम हैं। शिंदे को ही नहीं मालूम कि वे कब तक सीएम की गद्दी पर बने रहेंगे।

उद्धव ठाकरे के इस बयान का जवाब देते हुए विधानसभा में सीएम शिंदे कहा कि कहने वाले तो यह भी कह रहे थे कि अगले 25 सालों तक महा विकास आघाड़ी की सरकार सत्ता में रहेगी। मैं इतनी बड़ी बात नहीं कहूंगा। लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि अगले ढाई सालों तक हम महाराष्ट्र के विकास के लिए इतना काम करेंगे कि अगली बार भी जनता हमें सत्ता सौपेगी।