scriptMaharashtra Minister Girish Mahajan claims Maha Vikas Aghadi splits like Shiv Sena | ‘एमवीए में पड़ी फूट, शिवसेना जैसे होंगे हालात’, शिंदे-फडणवीस सरकार के वरिष्ठ मंत्री की भविष्यवाणी | Patrika News

‘एमवीए में पड़ी फूट, शिवसेना जैसे होंगे हालात’, शिंदे-फडणवीस सरकार के वरिष्ठ मंत्री की भविष्यवाणी

locationमुंबईPublished: Feb 11, 2023 07:38:16 pm

Submitted by:

Dinesh Dubey

Maharashtra Politics: कुछ दिन पहले ही प्रहार जनशक्ति पार्टी (Prahar Janshakti Party) के प्रमुख बच्चू कडू (Bachchu Kadu) ने दावा किया था कि आगामी बजट सत्र से पहले विपक्षी दल के दस से बारह विधायक टूट जाएंगे।

Uddhav Thackeray and Sanjay Raut MVA
उद्धव ठाकरे और संजय राउत
Girish Mahajan on MVA: महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू होने वाला है। इस बीच शनिवार को राज्य के मंत्री गिरीश महाजन (Girish Mahajan) ने विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (MVA) को लेकर बड़ा दावा किया है। महाजन ने कहा कि बजट सत्र से पहले नासिक (Nashik) सहित राज्य भर से शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की ओर से बड़ी संख्या में आउटगोइंग होगी। एमवीए में सब तितर-बितर हो चुका है। कौन कब कहाँ जाएगा यह कहना मुश्किल है। महाजन ने सनसनीखेज दावा किया है कि वर्तमान में एमवीए बदहाल है और ऐसे में अन्य पार्टियों (रांकपा और कांग्रेस) की हालत भी शिवसेना जैसी हो जाएगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.