
महाराष्ट्र एमपीएससी एग्जाम
MPSC Exam 2023 News: देशभर में लाखों युवा प्रतियोगी परीक्षाओं को पास कर सरकारी बाबू बनने का सपना देखते हैं। इसके लिए वे वर्षों तक तैयारी भी करते है। प्रतियोगी परीक्षा से पहले दिन-रात मेहनत करते हैं। कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं के आवेदन के लिए लंबे समय तक इंतजार भी करता पड़ता है। उसमें भी अगर कई परीक्षाओं की तारीखें एक ही दिन पड़ती हैं तो युवाओं का मौका भी चला जाता हैं।
ऐसा ही कुछ महाराष्ट्र में हुआ है। जहां एक ही दिन तीन-तीन अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाएं होने वाली हैं। इससे छात्रों के सामने यह संकट खड़ा हो गया है कि कौन-सा पेपर दे और कौन सा छोड़े। इसलिए छात्रों की मांग है कि परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया जाए। यह भी पढ़े-Crime News: 14 साल की लड़की हुई गर्भवती, स्पोर्ट्स कोच गिरफ्तार, ठाणे में शर्मनाक घटना
एक दिन में कैसे देंगे 3 परीक्षाएं?
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग यानी एमपीएससी एग्जाम 29 अक्टूबर को होने जा रहा है। उसी दिन दो और परीक्षाएं होंगी। एमपीएससी पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा के साथ ही नगर परिषद भर्ती परीक्षा और महाज्योति द्वारा आयोजित यूपीएससी प्रशिक्षुओं (ट्रेनी) के लिए के एग्जाम भी 29 अक्टूबर को होगा। एक ही दिन में तीन परीक्षाएं होने से छात्र के साथ आभिभावक भी चिंतित है। क्योकि यदि वह एक परीक्षा देते है तो अन्य परीक्षाएं छूट जाएंगी। इसके चलते परीक्षा के टाइम-टेबल में बदलाव की मांग हो रही हैं।
कुछ ने की है तीनों की तैयारी
खबर है कि कई युवाओं ने तीनों परीक्षाओं के लिए पढाई की हैं। लेकिन एक ही दिन में तीनों परीक्षाओं के होने से उन्हें मौका खोने का डर सता रहा है। एमपीएससी परीक्षा कार्यक्रम पहले से ही तय है। इसलिए छात्र मांग कर रहे हैं कि महाज्योति और नगर परिषद भर्ती परीक्षा की तारीख में बदलाव किया जाना चाहिए।
महाज्योति एग्जाम क्या है?
महात्मा ज्योतिबा फुले अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (महाज्योति) महाराष्ट्र सरकार के अन्य पिछड़ा वर्ग बहुजन कल्याण विभाग का ऑटोनॉमस इंस्टीट्यूट है। जो हर साल बड़ी संख्या में पिछड़े समुदाय के होनहार छात्रों को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के लिए ट्रेनिंग देता है। इसके लिए प्रवेश परीक्षा 16 जुलाई को आयोजित की गयी थी, लेकिन परीक्षा केंद्रों पर धांधली के चलते बाद में रद्द कर दी गयी। हजारों की संख्या में छात्रों के आवेदन मिलते है, इसलिए यूपीएससी ट्रेनिंग के लिए छात्रों का चयन करने के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाती है। राज्य सरकार चयनित छात्रों को वजीफा देती है।
Updated on:
16 Oct 2023 07:23 pm
Published on:
16 Oct 2023 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
