31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई-गोवा हाईवे पर शिवशाही बस पलटी, एक यात्री की मौके पर मौत, 22 घायल

Mumbai-Goa Highway Accident: शिवशाही बस पनवेल से महाड की ओर तेज रफ्तार से जा रही थी। जब बस कर्नाला दर्रे (Mountain Passes) के पास पहुंची तो बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 26, 2023

shivshahi_bus_accident.jpg

MSRTC की शिवशाही बस पलटी, 1 की मौत

MSRTC Shivshahi Bus Accident: मुंबई-गोवा हाईवे पर हादसों का सिलसिला जारी है। बुधवार को महाराष्ट्र राज्य परिवहन (एमएसआरटीसी) की बस ‘शिवशाही’ के पलट जाने से 22 लोग घायल हो गए हैं और एक यात्री की मौत हो गई। कर्नाला दर्रे के पास एक कठिन मोड़ पर चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई।

बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय शिवशाही बस की रफ्तार तेज थी। बस में 38 यात्री और ड्राइवर व कंडक्टर समेत कुल 40 लोग सवार थे। हादसे में रोहा के अष्टमी निवासी 31 वर्षीय दिप्तेश मोरेश्वर टेमघर की जान चली गई है। हादसे में घायल यात्रियों का पनवेल उपजिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह भी पढ़े-बॉयफ्रेंड ने की हैवानियत की हदें पार! प्रेमिका के बच्चे को उबलते पानी में डुबोकर मारा, गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, शिवशाही बस (एमएच 09, ईएम 9282) पनवेल से महाड की ओर तेज रफ्तार से जा रही थी। जब बस कर्नाला दर्रे (Mountain Passes) के पास पहुंची तो बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस समेत आपात सेवाएं मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से पनवेल उपजिला अस्पताल और कामोठे के एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया।

इस बीच, अस्पताल की तरफ से बताया गया है कि हादसे में घायल यात्रियों की हालत अब स्थिर है। घायलों में बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। शिवशाही बस के चालक हर्षल तायडे (38 वर्ष) और कंडक्टर राजेश मेहता (55 वर्ष) सुरक्षित बच गए हैं। इस हादसे की जानकारी मिलते ही पनवेल तालुका थाने की टीम के साथ ही यातायात पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Story Loader