
ठाणे में सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत
HSC Board Examination Result: महाराष्ट्र में बारहवीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार गुरुवार को ख़त्म हुआ, जब महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education) ने एचएससी यानी 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया। हालांकि एचएससी रिजल्ट हजारों छात्रों के लिए अच्छा नहीं रहा, इसमें एक नाम नागपुर की आकांक्षा सोनबरसे (Akansha Sonbarse) का भी था।
जानकारी के मुताबिक, नागपुर के छीछभुवन (Chhichbhuvan) में रहने वाली 17 वर्षीय आकांक्षा एचएससी बोर्ड परीक्षा में फेल हो गई। जिसके बाद गुरुवार को उसने अपने घर पर छत के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि आकांक्षा ने साड़ी का फंदा बनाकर जान दे दी। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के रिजल्ट को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानिए कब घोषित होगा रिजल्ट
पुलिस ने कहा कि आकांशा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में तीन विषयों में फेल होने से बहुत परेशान थी और उसने अपनी आपबीती बहन को भी बतायी थी। पुलिस ने कहा, बाद में जब आकांक्षा के माता-पिता काम के सिलसिले में घर से बाहर गए हुए थे। उसका भाई भी बाहर गया था। तब नाबालिग छात्रा ने फांसी लगा ली। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बेलतरोड़ी (Beltarodi) पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच चल रही है।
मालूम हो कि महाराष्ट्र में बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 14,57,293 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 7,92,780 छात्र और 6,64,441 छात्राएं हैं। बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए राज्यभर में 3195 मुख्य केंद्र बनाये गए थे, जहां कड़ी निगरानी में परीक्षा आयोजित की गई।
मालूम हो कि महाराष्ट्र में बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 14,16,371 छात्र उपस्थित हुए और उनमें से 12,92,468 छात्र पास हुए। इस साल का कुल पास प्रतिशत 91.25 प्रतिशत रहा। जबकि 89.14 प्रतिशत लड़कों की तुलना में छात्राओं ने 93.73 प्रतिशत के पास प्रतिशत के साथ बारहवीं में बेहतर प्रदर्शन (Maharashtra HSC 2023 Result) किया है।
Published on:
26 May 2023 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
