30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nagpur: खेलते-खेलते लॉक हो गई कार, अंदर दम घुटने से 3 बच्चों की दर्दनाक मौत!

Nagpur Children Dead: नागपुर पुलिस ने तुरंत इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। हालांकि बच्चों का पता नहीं चला। बाद में लापता बच्चों के शव उनके घर के पास खड़ी एक पुरानी कार में मिली।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jun 19, 2023

nagpur_children_dead.jpg

नागपुर में एक कार में मिले 3 बच्चों के शव

Maharashtra Nagpur News: महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पाचपावली (Panchpavali) थाना क्षेत्र के टेका नाका इलाके में छह वर्षीय दो लड़के और एक लड़की की शव मिलने ने सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे खलते-खेलते अचानक लापता हो गए थे। इन बच्चों के शव एक चार पहिया वाहन में मिले हैं।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम टेका नाका के पास फारुख मैदान (Farukh Nagar) में छह साल के तीन बच्चे खेल रहे थे। रात होने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटे तो बच्चों के माता-पिता ने उनकी तलाश शुरू की। अंत में बच्चों का पता नहीं चलने पर पुलिस से संपर्क किया गया। यह भी पढ़े-पुणे: 8 दिन से लापता MPSC पास छात्रा का मिला शव, हत्या की आशंका

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम ने तुरंत इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। हालांकि काफी तलाश के बाद भी बच्चों का पता नहीं चला। बाद में लापता बच्चों के शव उनके घर के पास खड़ी एक पुरानी कार में मिली। एक ही समय में तीन बच्चों की मौत से इलाके में मातम का माहौल है।

पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार (Amitesh Kumar) ने बताया कि लापता बच्चों के शव फारुख नगर के एक मैदान में खड़ी पुरानी कार में मिले। बच्चे उस कार में खेल रहे थे। खेलते समय बच्चे कार में लॉक हो गए। जिस वजह से वह गाड़ी से बाहर नहीं निकल सके। इन बच्चों की मौत दम घुटने और गर्मी के कारण हो गई।

इस दुखद हादसे में जान गंवाने वाले दो बच्चे भाई है। एक साथ तीन मासूम बच्चों की मौत से शोक की लहर दौड़ पड़ी है। शनिवार शाम से बच्चे नहीं मिले। इधर-उधर तलाश करने के बाद भी जब उनका पता नहीं चला तो परिजनों को अंदेशा हुआ कि उनका अपहरण कर लिया गया है। लेकिन बाद में उनका शव एक कार में मिला। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।