30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: शिरडी से निकली थी पालकी, काल बनकर आया कंटेनर, 4 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत

Maharashtra Accident: दुर्घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Dec 04, 2023

shirdi_accident.jpg

महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, 4 की मौत

Shirdi Palkhi: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक धार्मिक जुलूस में शामिल लोगों (वारकरी) को कंटेनर ने कुचल दिया। हादसे में चार वारकरियों की दर्दनाक मौत हो गयी और कम से कम 8 वारकरी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि शिर्डी से पुणे जिले के आलंदी तक पालकी यात्रा निकाली गयी थी, जिसमें 150 से ज्यादा वारकरी शामिल हुए थे।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा नासिक-पुणे राष्ट्रीय राजमार्ग पर संगमनेर तालुका में खंदरमाल के पास रविवार शाम करीब चार बजे हुआ। दुर्घटना के बाद मौके पर भयावह स्थिति बन गयी। कंटेनर की चपेट में दर्जनभर से ज्यादा श्रद्धालु आए थे। जिनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। यह भी पढ़े-Weather Update: मुंबई में चढ़ेगा पारा और बिगड़ेगी आबोहवा! IMD ने बताया इस हफ्ते कैसा होगा मौसम

शिरडी के काशीनाथ महाराज माऊली की साईंबाबा पालकी समारोह में डेढ़ सौ श्रद्धालु शामिल थे। पालकी लेकर जुलूस संगमनेर से आलंदी की ओर जा रहा था। जहां श्रद्धालु संत ज्ञानेश्वर माऊली के दर्शन करने वाले थे। रविवार शाम सवा चार बजे के करीब नासिक-पुणे हाईवे पर पीछे से तेज गति से आ रहा कंटेनर यात्रा में घुस गया।

घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गयी। हाईवे पर वाहनों की दो से तीन किलोमीटर लंबी कतारें लग गईं। स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। इस बीच, चार से पांच एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए घारगाव, आलेफाटा ले जाया गया।

दुर्घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर सिध्दाराम सालीमठ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्वाति भोर, तहसीलदार धीरज मंजारे भी मौके पर पहुंचे। शाम सात बजे संगमनेर डिपो की चार एसटी बसें भी मौके पर पहुंचीं। अधिकारियों ने बस से 130 वारकरियों को शिरडी भेजा। राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने हादसे पर दुख जताया है। प्रशासन को मृतकों व घायलों के परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

Story Loader