31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र में मानवता शर्मसार! विरार में अस्पताल के कूड़ेदान में मिला नवजात का शव

Virar Crime News: नागपुर में गलती से बिस्तर से गिरने के बाद एक बच्ची की मौत हो गई। दो साल की बच्ची को सिर में चोट लगी थी।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 09, 2023

kid_child_baby.jpg

मलाड में नाले में मिली एक दिन की बच्ची

Palghar Virar News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर जिले से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। विरार (Virar Hospital) में रविवार को एक अस्पताल के कूड़ेदान में नवजात शिशु का शव मिला। पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह विरार के प्राइवेट अस्पताल के कूड़ेदान में एक शिशु (Male Infant) का शव मिला। उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 318 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह भी पढ़े-शक्तिपीठ तुलजा भवानी मंदिर में भक्तों ने चढ़ाया 207 किलो सोना और 2570 किलो चांदी

पुलिस अपराध में शामिल आरोपियों की पहचान करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी तुकाराम पश्ते (Tukaram Pashte) ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारी आज सुबह जब कूड़ेदान से कचरा ले रहे थे तो उन्हें वहां एक नवजात बच्चे का शव मिला। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

नागपुर में मासूम की मौत!

महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur News) में गलती से बिस्तर से गिरने के बाद एक बच्ची की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, दो साल की बच्ची को सिर में चोट लगी थी। इलाज के दौरान शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। यशोधरा नगर (Yashodhara Nagar) पुलिस ने बताया कि हादसे में जख्मी बच्ची आयशा अंसारी (Aysha Ansari) को जीएमसीएच ट्रॉमा सेंटर (GMCH Trauma Centre) में भर्ती कराया गया था। जहां बच्ची ने आखिरी सांस ली. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।