Maharashtra News: उद्धव ठाकरे खेमे के 7 नेताओं पर केस हुआ दर्ज, पीएम मोदी और सीएम शिंदे का उड़ाया था मजाक
मुंबईPublished: Oct 12, 2022 03:24:36 pm
महाराष्ट्र में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। शिवसेना के दो गुटों में बंटने के बाद एक दूसरे के खिलाफ खुलकर बयानबाजी के साथ ही नेताओं की जमकर खिल्ली उड़ाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी बीच में उद्धव गुट के नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम एकनाथ शिंदे की खिल्ली उड़ाई थी। इस मामले में अब उद्धव गुट के साथ नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कराई गई।


Uddhav Thackeray
महाराष्ट्र में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। शिवसेना के दो गुटों में बंटने के बाद एक दूसरे के खिलाफ खुलकर बयानबाजी के साथ ही नेताओं की जमकर खिल्ली उड़ाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी बीच देश के पीएम नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की नकल करने और नारायण राणे पर विवादास्पद टिप्पणी करने के मामले में ठाणें के नौपाडा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बीते 9 अक्टूबर को ठाणे के गडकरी रंगायतन हाल में शिवसेना के उद्धव ग्रुप का सम्मलेन था।