
Solapur Farmers
महाराष्ट्र के सोलापुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। सोलापुर में किसानों ने गन्ने से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के 11 टायरों की हवा निकाल दी है। किसान फसल के लिए ज्यादा दाम बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध के रूप में उन्होंने फसल को चीनी मिल ले जा रहे गाड़ियों के पहियों की हवा निकाल दी। किसानों का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार उनकी मांग पर ध्यान दे और इस समस्या का समाधान निकाले। इस संबंध में गुरुवार को पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात सोलापुर में वाखरी के पास अज्ञात व्यक्तियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली के 11 टायरों की हवा निकाल दी, लेकिन ट्रैक्टर मालिक ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
सोलापुर जिला गन्ना दर संघर्ष समिति के तत्वावधान में अलग-अलग किसान संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी संगठनों के एक किसान ने बताया की किसान की मांग है कि उनसे 3,100 रुपये प्रति टन की दर से गन्ना खरीदा जाए, जबकि अभी उन्हें 2,100 से 2,300 रुपये प्रति टन की दर से खरीदा जाता है। किसान समर्थक संगठनों ने ट्रांसपोर्टरों से गन्ने की फसल को खेतों से चीनी मिल तक नहीं पहुंचाने एक अनुरोध किया है। यह भी पढ़े: Maharashtra News: शिंदे खेमे में पड़ी बड़ी फूट, रवि राणा-बच्चू कडू के बाद और दो विधायक आपस में भिड़े
राज्य सरकार पर अनदेखी का लगाया आरोप: बता दें कि किसान समर्थक स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के एक किसान सचिन पाटिल ने बताया कि हाल ही में सोलापुर जिले में किसानों ने करीब 20 हजार गन्ना किसानों का एक सम्मेलन किया था। बैठक में हमने मांग की कि किसानों को गन्ने का भुगतान 3,100 रुपये प्रति टन की दर से किया जाना चाहिए। हमने मांग की कि एक किसान को पहली किस्त के रूप में 2,500 रुपये और अंतिम बिल के समय बाकी के 600 रुपये दिए जाएं। पाटिल ने आगे कहा कि राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन ने उनके प्रदर्शन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे है, जिससे किसानों में नाराजगी है।
उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार को स्थिति से बाहर होने से पहले किसानों की मांग पर ध्यान देने की जरूरत हैं। सरकार और स्थानीय प्रशासन को प्रदर्शनकारियों से मिलकर समस्या का समाधान करना चाहिए। पंढरपुर ग्रामीण पुलिस थाने के निरीक्षक धनंजय जाधव ने कहा कि बुधवार की रात वाखरी के पास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गन्ने से लदी दो ट्रॉलियों वाले ट्रैक्टर के 11 टायरों को उड़ा दिया गया। उन्होंने कहा कि अभी तक ट्रैक्टर मालिक शिकायत दर्ज कराने के लिए आगे नहीं आया है।
Updated on:
27 Oct 2022 05:11 pm
Published on:
27 Oct 2022 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
