7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Maharashtra News: सोलापुर रेलवे स्टेशन पर युवती ने वेटिंग रूम में की जमकर तोड़फोड़, वीडियो हुआ वायरल

आज सुबह महाराष्ट्र के सोलापुर रेलवे स्टेशन पर एक युवती ने जमकर तोड़फोड़ की हैं। युवती ने सोलापुर रेलवे स्टेशन पर बने वेटिंग रूम की खिड़कियों को तोड़ दिया। तोड़फोड़ की पूरी घटना कैमरे में कैद हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, युवती का मानसिक संतुलन कुछ ठीक नही है।

2 min read
Google source verification
solapur_railway_station.jpg

Solapur Railway Station

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला घटना सामने आया हैं। आज सुबह सोलापुर रेलवे स्टेशन पर एक युवती ने जमकर तोड़फोड़ की। सोलापुर रेलवे स्टेशन पर बने वेटिंग रूम में युवती ने खिड़कियों को तोड़ दिया हैं। तोड़फोड़ की पूरी घटना कैमरे में कैद हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, युवती का मानसिक संतुलन कुछ खराब है। इस मामलें को लेकर रेलवे पुलिस ने युवती को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच कर रही है।

इस युवती ने सोलापुर रेलवे स्टेशन के एसी वेटिंग रूम में घुसकर खिड़कियों को पूरी तरह से तोड़ दिया है। वहां मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। वेटिंग रूम में युवती ने तोड़फोड़ क्यों की, इसके बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला है। इस बीच सोलापुर रेलवे पुलिस ने युवती को हिरासत में ले लिया है और उसकी जांच जारी है। वहीं, यह युवती मानसिक रोगी बताई जा रही है। यह भी पढ़े: Mumbai News: छठ पूजा को लेकर BJP और NCP आमने-सामने, BMC ने रद्द किया एनसीपी नेता का आवेदन

बता दें कि इस वीडियो में साफ नजर आ रहा हैं कि युवती वेटिंग रूम में हाथ में रॉड जैसा कुछ लेकर खिड़की की कांच तोड़ रही हैं। वेटिंग रूम में युवती के अलावा कोई दूसरा नजर नहीं आ रहा हैं। कई कोई सिर्फ तमाशा देख रहा हैं। इस घटना के दौरान किसी को चोट नहीं लगी। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह मुंबई की तरफ जा रही पटना एक्सप्रेस का एक हिस्सा पटरी से उतर गया। सैकड़ों अन्य यात्री बाल-बाल बच गए, वहीं एक यात्री घायल हो गया है उसके पैरों में चोट आई है और उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।