9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra News: अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों के प्रॉपर्टी का ब्योरा जुटाएगी पुलिस, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दिए आदेश

महाराष्ट्र सरकार अब अंडरवर्ल्ड को लेकर एक्शन मोड में आ गई है। महाराष्ट्र सरकार ने अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों की सूची बनाने के निर्देश दिए हैं। राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडनवीस ने महाराष्ट्र पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।

2 min read
Google source verification
devendra_fadnavis_new.jpg

Devendra Fadnavis

महाराष्ट्र सरकार अब अंडरवर्ल्ड को लेकर एक्टिव हो गई है। शिंदे सरकार ने अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों की लिस्ट बनाने के निर्देश जारी किए है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने महाराष्ट्र पुलिस को आदेश दिया है कि राज्य में जितने भी अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोग हैं उनकी प्रॉपर्टी की एक सूची जल्द से जल्द तैयार करें। देवेंद्र फडणवीस ने इस सूची में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, सलीम फ़्रूट, छोटा शकील और तमाम लोगों के प्रॉपर्टी का ब्योरा जुटाने का आदेश दिया है।

अब महाराष्ट्र में अंडरवर्ल्ड के लोगों की प्रॉपर्टी पुलिस के निशाने पर है। वहीं, दूसरी तरफ रियल इस्टेट में भी अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों का नाम सामने आ रहा है। ऐसी खबरें आ रही है कि रियल इस्टेट से वसूली कर पैसा पाकिस्तान भेजा जा रहा है। पाकिस्तान में उस पैसे का गलत उपयोग किया जा रहा है। उन पैसे से इस्तेमाल आंतकी गतिविधियों और असमाजिक तत्वों में किया जाता है। यह भी पढ़ें: Mumbai News: आधी रात के बाद 30 घंटे के लिए बंद रहेगा बांद्रा टर्मिनस यार्ड, वेस्टर्न रेलवे की कई ट्रेनें प्रभावित

बता दें कि ऐसे ही एक मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सलीम फ्रूट को गिरफ्तार भी किया है। इसी मामले में आरिफ भाईजान और उसके भाई को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी लोग छोटा शकील के रिश्तेदार हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इन सब गतिविधियों को देखते हुए डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस के आला अधिकारियों को आदेश दिए हैं।

देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस को आदेश दिए है कि वो अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों की प्रॉपर्टी का ब्योरा जल्द से जल्द इकट्ठा करें। हालांकि दाउद इब्राहिम की बहुत सी प्रॉपर्टी नीलाम हो चुकी है। इसके अलावा उन गैंगस्टरों के प्रॉपर्टी का ब्योरा भी जुटाया जाएगा, जिनके तार अंडरवर्ल्ड से जुड़े है। पुलिस की तरफ से बनाए गए सूची के आधार पर सरकारी कानूनी तौर पर कार्रवाई करेगी। महाराष्ट्र से जुड़े अंडरवर्ल्ड के लोगों की प्रॉपर्टी सरकार के निशाने पर है।