9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra News: शिवसेना नेता ने दूसरी पत्नी को जिंदा जलाया, हत्या के बाद समुद्र में बहाई दी थी राख; 2 सहयोगियों के साथ गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि शिवसेना नेता सुकांत सावंत के अलावा उनके दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनकी पहचान रुपेश सावंत और प्रमोद गावनांग के रूप में हुई है। इन तीनों पर हत्या करने, सबूत मिटाने और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में केस दर्ज किया गया था।

2 min read
Google source verification
shiv_sena_leader_sukant_sawant_and_his_wife.jpg

Shiv Sena Leader Sukant Sawant And His Wife

महाराष्ट्र के रत्नागिरी इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। शिवसेना नेता सुकांत सावंत को अपनी दूसरी पत्नी को जिंदा जलाकर मारने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रत्नागिरी इलाके के इस नेता ने पत्नी की हत्या के बाद उसकी अस्थियों को समुद्र में बहा दिया। जिससे किसी तरह का कोई सबूत न रह जाए और वह इस अपराध से निर्दोष बच निकले।

वहीं, महाराष्ट्र पुलिस ने बताया की शिवसेना नेता सुकांत सावंत के अलावा उनके दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिनकी पहचान रुपेश सावंत और प्रमोद गावनांग के रूप में हुई है। इन तीनों के खिलाफ हत्या करने, सबूत मिटाने और साजिश रचने के तहत आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इन तीनों आरोपियों को 19 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। यह भी पढ़ें: Maharashtra News: अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों के प्रॉपर्टी का ब्योरा जुटाएगी पुलिस, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दिए आदेश

बता दें कि 35 साल की पीड़िता स्वप्निल रत्नागिरी पंचायत समिति की पूर्व अध्यक्ष थी। पुलिस के मुताबिक, पारिवारिक झगड़ों की वजह से उसकी हत्या की गई। रत्नागिरी के एसपी मोहित कुमार गर्ग ने बताया कि गणेश चतुर्थी की रात तीनोंआरोपियों ने मिलकर महिला के ऊपर पहले पेट्रोल फेंका। पेट्रोल फेंकने के बाद आग लगा दी। इस वारदात को सुकांत के एक चॉल में अंजाम दिया गया।

इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद सुकांत सावंत ने उसकी राख को समुद्र में फेंक दिया। यह सब करने के बाद सुकांत ने पुलिस स्टेशन में अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस जांच की और सच सामने आ गया। घटनास्थल से मिले सैंपल की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम के पास भेजा जाएगा।

पीड़िता की मां के सामने कबूला गुनाह: बता दें कि इस महीने की 10 तारीख को पीड़िता की मां संगीता शिर्के का सुकांत सावंत से आमना-सामना हुआ। इस दौरान पीड़िता की मां ने पूछा कि क्या उसने उनकी बेटी के साथ कुछ किया है? जिस पर अचानक ही सुकांत सावंत एकदम से टूट पड़ा और पत्नी की हत्या करने की बात कबूल कर लिया। इसके बाद संगीता ने पुलिस से इसकी शिकायत दर्ज करा दी, जिसके आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।