31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra News: क्या है ‘मिशन महाराष्ट्र’? शरद पवार के गढ़ में BJP लगाएगी पूरी ताकत, जानें देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा

मुंबई में इसी साल महानगर पालिका का चुनाव होने वाला है। ऐसे में सभी पार्टी तैयारियों में जुट गई है। ऐसे में बीएमसी चुनाव का चुनाव बीजेपी गठबंधन में लड़ेगी। बीएमसी इलेक्शन में उद्धव ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी के बीच इस बार कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

2 min read
Google source verification
deputy_cm.jpg

Devendra Fadnavis

मंगलवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का गढ़ बारामती निर्वाचन क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 'मिशन महाराष्ट्र' के तहत आता है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बृन्हमुंबई महानगरपालिका बीएमसी) का चुनाव सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और बीजेपी एक साथ मिलकर लड़ेगी। मुंबई में इस साल के अंत में महानगरपालिका चुनाव होने वाला है। बीएमसी चुनाव के लिए देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने एनसीपी का गढ़ माने जाने वाले बारामती का दौरा किया था। इस संबंध में मीडिया कर्मियों ने देवेंद्र फडणवीस से सवाल किया। जिसके जवाब में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 'बीजेपी ने मिशन इंडिया और मिशन महाराष्ट्र तैयार किया है। बारामती महाराष्ट्र में है इसलिए यह मिशन महाराष्ट्र के तहत आता है। यह भी पढ़ें: Mumbai News: वीडियो कॉल पर प्रेमिका ने नहीं मानी बात तो प्रेमी ने खुद को लगाई आग, जानें पूरा मामला

बता दें कि चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि बीजेपी और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना का गठबंधन बारामती सीट 2024 के लोकसभा इलेक्शन में जीतेगा, जहां से फिलहाल एनसीपी की सुप्रिया सुले सांसद हैं। चंद्रशेखर बावनकुले ने कागा कि बीजेपी और शिंदे गठबंधन महाराष्ट्र की 48 में से 45 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करेगी।

आज महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी बीएमसी इलेक्शन को लेकर एक बड़ा एलान किया है। आज फडणवीस ने कहा है कि बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना मिलकर मुंबई में इस साल होने वाला बीएमसी इलेक्शन साथ में लड़ेगी और जीतेगी। फडणवीस के इस बयान से तो साफ हो गया है कि बीजेपी बीएमसी का चुनाव अकेले नहीं बल्कि गठबंधन में लड़ने की तैयारी कर रही है।

महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया था कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने बारामती समेत 16 लोकसभा सीट पर अपने आधार का विस्तार करने और उन्हें अगले लोकसभा इलेक्शन में जीतने के लिए हर एक मतदाता तक पहुंचने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है।