4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra News: वाइफ ने 25 साल के प्रेमी के साथ रची साजिश, पति को पहले पिलाई शराब पिलाई फिर उतारा मौत के घाट

सोमवार को महाराष्ट्र की औरंगाबाद नगर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 25 साल के प्रेमी की मदद से पति की हत्या के आरोप में एक 32 साल की महिला को गिरफ्तार किया है। बाद में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश में महिला ने अपने पति की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

2 min read
Google source verification
mumbai_crime_branch.jpg

Crime

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। वाइफ ने 25 साल के अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया। सोमवार को औरंगाबाद नगर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने प्रेमी की मदद से पति की हत्या के आरोप में एक 32 साल की महिला को गिरफ्तार कर लिया है। बाद में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश में महिला ने अपने पति की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि रविवार की देर रात, हमने महिला के 25 साल के प्रेमी सागर साल्वे को हत्या में उसकी भूमिका के लिए गिरफ्तार किया है। सागर साल्वे ने लाश को फेंकने और सबूत मिटाने में भी अहम भूमिका निभाई थी। आरोपी महिला की पहचान सारिका पाटनी के रूप में हुई है, जबकि मृतक की पहचान 45 साल के विजय पाटनी के रूप में हुई है। यह भी पढ़े: Maharashtra News: कजिन भाई के साथ बहन खेल रही थी लुका छिपी, लिफ्ट की चपेट में आने से हुई मौत

बता दें कि आरोपी महिला ने पुलिस के सामने अपने कबूलनामे में कहा कि उसका पति उसे लगातार परेशान कर रहा था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला ने कहा कि वह उत्पीड़न से पूरी तरह से परेशान हो गई थी। इसके बाद उसने विजय को मारने का निर्णय लिया। हत्या को अंजाम 17 अक्टूबर को दिया गया था और अगले दिन गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी।

इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि शुरूआती जांच से पता चला है कि महिला और उसका पति पिछले चार महीनों से अलग रह रहे थे। 17 अक्टूबर को सारिका ने विजय को अपने बीच मतभेद को खत्म करने के लिए उसे बुलाया।

इसके बाद 27 अक्टूबर को सतारा थाना क्षेत्र की सीमा से गुजरने वाले धुले-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंचनवाड़ी में झाड़ियों में एक अज्ञात और क्षत-विक्षत लाश मिली थी। आरोपी महिला ने अपने कबूलनामे में बताया है कि उसने पहले पति को शराब पिलाई और पूरी तरह से नशे में होने के बाद, उसने एक धारदार चाकू से पति को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने साल्वे की मदद से शव को झाड़ियों में फेंक दिया।