11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Maharashtra News: मुंबई-पुणे के बीच बन रहा वर्ल्ड का सबसे चौड़ा टनल, CM शिंदे ने लिया कामकाम का जायजा

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे के बीच लोनावला लेक के पास वर्ल्ड की सबसे चौड़ी सुरंग बनाई जा रही है। गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इसके निर्माण से जुड़े कामों का जायजा लिया।

2 min read
Google source verification
maharashtra_cm_eknath_shinde.jpg

Maharashtra CM Eknath Shinde

महाराष्ट्र में वर्ल्ड की सबसे चौड़ी टनल तैयार हो रही है। मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे के रास्ते पर आधुनिक तकनीक की मदद से यह मिसिंग लिंक प्रोजेक्ट के तौर पर इसका निर्माण जारी है। अगले साल दिसंबर में यह टनल बन कर तैयार हो जाएगा। यह लोनावला इलाके के पास लोनावला लेक के नीचे 8 किलोमीटर लंबा टनल होगा। इसकी चौड़ाई लगभग 23.75 मीटर होगी। यह देश का ही नहीं बल्कि वर्ल्ड का सबसे चौड़ा टनल होने जा रहा है। आज महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने इसके निर्माण के कामों का जायजा लिया।

ये काम इतना आसान नहीं था। लोनावला लेक के नीचे करीब 500 से 600 फुट के अंतर पर यह टनल बनाया जा रहा है। इसके पूरे होने के बाद लाखों यात्रियों के लिए सफर और आसान हो जाएगा। सीएम शिंदे ने मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर खोपोली से कुसगांव के बीच यह नए रास्ते (मिसिंग लिंक) से जुड़ा प्रोजेक्ट राज्य को गिफ्ट देने जा रहे हैं। गुरुवार को सीएम शिंदे ने इसी प्रोजेक्ट के अब तक के कामकाज को देखा-परखा और इसके बनने की गति और स्थिति को देखकर संतुष्टि जताई। यह भी पढ़े: Mumbai News: ठाणे में बिजनेसमैन का मोबाइल फोन हुआ हैक, अकाउंट से गायब हुए 99.50 लाख रुपए

बता दें कि इस मिसिंग लिंक प्रोजेक्ट के चलते मुंबई से पुणे के सफर में आधा घंटे का इजाफा होगा और इस प्रोजेक्ट के तैयार होने के बाद लोगों को घाटियों की संकरी सड़कों से होकर नहीं जाना पड़ेगा। सीएम शिंदे ने यह भरोसा दिलाया कि इस प्रोजेक्ट के पूरे होने के बाद ना केवल दूरियों को लांघ कर समय बचाया जाएगा बल्कि मुसाफिरों को घाटियों से गुजरने का जोखिम भी नहीं उठाना पड़ेगा।

सीएम शिंदे ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तैयार होने के बाद यात्रा आसान होने के साथ ही ट्रैफिक जाम से भी छुटकारा मिलेगा। ईंधन की भी बचत होगी और प्रदूषण भी कम होगा। बेहद ही आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए इसका ध्यान रखा गया है कि लैंडस्लाइडिंग ना हो। इसके लिए ‘रॉक बोल्ट’ किया गया है। इमरजेंसी परिस्थिति तैयार हुई तो बाहर जाने के लिए हर 300 मीटर की दूरी पर एग्जिट मार्ग तैयार किया गया है।