
मुंबई पुलिस
Palghar News: महाराष्ट्र के पालघर से एक चौकानें वाला मामला सामने आया है। जहां एक छोटे भाई ने रिश्ते की परवाह न करते हुए बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया है। हालांकि छोटे भाई ने ऐसा क्यों किया इसकी वजह का पता नहीं चल सका है। मृतक की पहचान पंकज वाजे के रूप में हुई है। साथ ही इसकी उम्र 25 साल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पालघर के जव्हार तालुका में अज्ञात वजहों से भाई की हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मृतक की पहचान पंकज सोन्या वाजे के रूप में हुई है। हत्या के बाद से आरोपी छोटा भाई फरार है। इस मामले में जव्हार थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
वाजे परिवार जव्हार तालुका के न्याहाले खुर्द चामिल पाड़ा में रहता है। पंकज वाजे परिवार में बड़ा भाई था और निवृत्ति सोन्या वाजे छोटे है। दोनों भाइयों में किसी चीज को लेकर पहले झगड़ा हुआ और फिर इसी विवाद के कारण बात हत्या तक पहुंच गई।
गौर हो कि पंकज वाजे वसई में एक निजी कंपनी में काम करता था। रोज की तरह शुक्रवार की सुबह वह अपनी बाइक से काम पर जा रहा था। इसी दौरान उसके छोटे भाई निवृत्ति ने उसका पीछा किया और पीछे से हमला कर दिया। इस हमले में पंकज की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं हत्या के बाद आरोपी निवृति जंगल में फरार हो गया। इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। हालांकि हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
08 Oct 2022 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
