
वसई में बच्ची की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Palghar News: महाराष्ट्र के पालघर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स अंतिम संस्कार के कुछ दिन बाद सही सलामत मिला। पुलिस ने बताया कि गलती से किये गए एक फोन कॉल की वजह से शख्स के जीवित होने की बात पता चली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के मुताबिक, ऑटो रिक्शा चालक रफीक शेख दो महीने पहले अचानक गायब हो गया था। उसके परिवार ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। हाल ही में रेल दुर्घटना में मारे गए एक व्यक्ति को परिवार ने शेख समझा और शव को सारे रीति-रिवाजों के साथ दफनाया। लेकिन कुछ दिन बाद परिवार वाले घर के जिस सदस्य को मरा जानकर दफना कर आए थे, उसके जिंदा होने की खबर सुनकर सन्न रह गए। यह भी पढ़े-मुंबई में रॉटविलर कुत्ते के काटने के मामले में मालिक को जेल, कोर्ट ने कहा- ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं
पुलिस ने सोमवार को बताया कि शेख को कब्रिस्तान में दफना कर आने के बाद उसके एक दोस्त ने गलती से फोन पर शेख का नंबर डायल किया। लेकिन तब चमत्कार हो गया जब उसने सामने से फोन पर शेख की आवाज सुनी. शेख ने जैसे ही दोस्त को कॉल पर ‘हैलो’ कहा, उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई।
जांच में पता चला कि ऑटो रिक्शा चलाने वाला शेख रविवार को एक आश्रय गृह में ठहरा हुआ था। जहां उसके एक दोस्त ने उसे गलती से फोन कर दिया। जिसका जवाब देते हुए शेख ने बताया कि वह ठीक है। दोस्त के साथ बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
पुलिस ने बताया कि 29 जनवरी को बोईसर और पालघर स्टेशनों के बीच पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसके बाद पालघर के एक व्यक्ति ने जीआरपी से संपर्क किया और दावा किया कि मृतक उसका लापता भाई रफीक शेख है। जिसके बाद पालघर जीआरपी ने मृत व्यक्ति की पत्नी से संपर्क किया और शिनाख्त करने के लिए बुलाया।
अधिकारी ने बताया कि शेख की पत्नी केरल में थी और वह वहां से पालघर आई। उसने भी शव की शिनाख्त अपने पति शेख के तौर पर की। जिसके शव को परिवार को सौंप दिया गया परिवार के सदस्यों ने दो दिन पहले ही शेख को दफना दिया था। हालांकि अब रफीक शेख के जिंदा होने की खबर जंगल के आग की तरह फैल गई है। पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि रफीक शेख समझकर जिसका शव दफनाया गया वह अज्ञात व्यक्ति कौन है।
Published on:
06 Feb 2023 08:50 pm

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
