3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra Panchayat Election Results 2022: महाराष्ट्र पंचायत चुनाव में शिंदे खेमे ने दिखाया दम, बीजेपी-उद्धव गुट समेत अन्य दलों के ऐसे रहें नतीजे

Maharashtra Panchayat Election Result: महाराष्ट्र के जिन जिलों में ग्राम पंचायत चुनाव (Gram Panchayat Elections) हो रहे हैं उनमें नासिक (40), धुले (52), जलगांव (24), अहमदनगर (15), पुणे (19), सोलापुर (25), सतारा (10), सांगली (1), औरंगाबाद (16), जालना (28), बीड (13), लातूर (9), उस्मानाबाद (11), परभणी (3) और बुलढाणा (5) शामिल हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 05, 2022

Maharashtra Gram Panchayat Election Results 2022 Live

महाराष्ट्र पंचायत चुनाव परिणाम 2022

Maharashtra Gram Panchayat Election Results 2022: महाराष्ट्र में राजनीतिक उतार-चढ़ाव के बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के नतीजे जारी किए है। एक दिन पहले (4 अगस्त) ही राज्य के 62 तालुकों के कुल 271 ग्राम पंचायतों के लिए वोटिंग हुई थी। पंचायत चुनाव के लिए आज वोटों की गिनती जारी है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना केंद्रों पर अभी गिनती चल रही है, जबकि अब तक कई पंचायतों के नतीजें जारी हो चुके है। हालांकि सभी पंचायतों के फाइनल नतीजे आज देर शाम तक घोषित होने की उम्मीद है।

महाराष्ट्र के जिन जिलों में ग्राम पंचायत चुनाव (Gram Panchayat Elections) हो रहे हैं उनमें नासिक (40), धुले (52), जलगांव (24), अहमदनगर (15), पुणे (19), सोलापुर (25), सतारा (10), सांगली (1), औरंगाबाद (16), जालना (28), बीड (13), लातूर (9), उस्मानाबाद (11), परभणी (3) और बुलढाणा (5) शामिल हैं। यह भी पढ़े-BMC चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को लगा एक और झटका, शिंदे-फडणवीस सरकार ने मुंबई में बढ़ाए गए 9 वार्ड किए रद्द


महाराष्ट्र पंचायत चुनाव रिजल्ट 2022-

पुणे जिला:

कुल ग्राम पंचायत- 19

शिवसेना - 2, बीजेपी - 2, शिंदे समूह - 1, राष्ट्रवादी - 6, कांग्रेस - 1, अन्य - 0

सोलापुर जिला
कुल ग्राम पंचायत- 25

शिवसेना- 4, बीजेपी- 9, शिंदे समूह- 1, एनसीपी- 4, कांग्रेस- 0, अन्य- 7

धुले जिला:
कुल ग्राम पंचायत 52

शिवसेना- 3, शिंदे समूह- 20, बीजेपी- 15, एनसीपी- 0, कांग्रेस- 10


उमरगा-लोहारा तालुका:

विधायक ज्ञानराज चौगुले के नेतृत्व में उमरगा तालुका में शिवसेना (शिंदे समूह) की जीत इस प्रकार हैं- कसगी - 13 में से 12, तुगांव - 13 में से 11, कोरेगांववाड़ी - 8 में से 05

लोहारा तालुका- खेड में 11 में से 6

कराड तालुका:
कुल ग्राम पंचायत- 7

शिवसेना-0, बीजेपी-1, शिंदे गुट-1, एनसीपी-4, कांग्रेस-0, अन्य-1

औरंगाबाद जिले में शिंदे समूह का दबदबा-

अब तक आये नतीजों में औरंगाबाद में शिंदे समूह की जीत हुई है। औरंगाबाद की सबसे चर्चित ग्राम पंचायत वडगांव कोल्हाटी ग्राम पंचायत में शिंदे समूह ने शिवसेना को झटका देते हुए 12 सीटों पर जीत हासिल की है। शिलोद तालुका की तीनों ग्राम पंचायतों में शिंदे समर्थक समूह ने जीत हासिल की है। जबकि पैठण तालुका की 7 ग्राम पंचायतों में से 6 पर शिंदे समूह ने जीत का झंडा फहराया हैं।

वहीँ अब तक घोषित नतीजों में कांग्रेस का बुरा हाल दिख रहा है। जबकि फिर से महाराष्ट्र पंचायत चुनाव में बीजेपी बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है।


उल्लेखनीय है कि राज्य में पंचायत चुनाव ऐसे समय में होने हुआ है जब शिवसेना का शिंदे गुट व बीजेपी एकसाथ महाराष्ट्र की सत्ता में काबिज है। वहीँ, ‘असली शिवसेना’ की लड़ाई बागी समूह और उद्धव खेमा देश की शीर्ष कोर्ट में लड़ रहा है। सियासी हलकों में पहले से चर्चा है कि शिवसेना की फूट सूबे में बीजेपी की जीत की राह को आसान बना सकती है और वह अधिक से अधिक पंचायत व नगर परिषदों पर जीत का परचम फहरा सकती है।