Ajit Pawar statement on Dhirubhai Ambani : अपने वायरल वीडियो पर नाराजगी जताते हुए अजित पवार ने कहा, अगर मैंने गलत शब्द का इस्तेमाल किया है तो मैं राजनीति छोड़ने को तैयार हूं।
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के एक कथित वीडियो को लेकर सियासी पारा हाई हो गया है। पुणे जिले के मालेगांव सहकारी चीनी मिल चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने दिवंगत उद्योगपति धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) का उदाहरण देते हुए कहा कि, धीरूभाई अंबानी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने का काम करते थे और वें करोड़पति बने। हालांकि, सोशल मीडिया पर उनके वीडियो को छेड़छाड़ कर ‘भरने’ शब्द को ‘चुराने’ से बदलकर शेयर किया गया, जिससे विवाद खड़ा हो गया। इस पर अजित पवार ने नाराजगी जताते हुए कहा, अगर मैंने गलत शब्द का इस्तेमाल किया है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।
अजित पवार ने युवाओं को प्रेरित करने की मंशा से कहा था कि कोई भी काम छोटा नहीं होता, धीरूभाई अंबानी ने पेट्रोल पंप पर काम किया, लेकिन बड़ा मुकाम हासिल किया। युवाओं को मेहनत से आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि, “अगर मैं पेट्रोल पंप खोलता तो कई गरीब युवाओं को रोजगार दे सकता था, लेकिन मुझे सहकारिता को आगे बढ़ाना था।”
इस मामले पर सामाजिक कार्यकर्ता अंजली दमानिया ने एक्स पर अजित दादा का वीडियो शेयर कर तीखा हमला बोला। दमानिया ने सिंचाई घोटाला, एमएससीबी घोटाला का जिक्र कर एनसीपी प्रमुख पर कटाक्ष किया।
हालांकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता आनंद परांजपे धीरूभाई अंबानी को लेकर अजित पवार के वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि उनका बयान गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने कहा, "पवार साहब का आशय यह था कि सीमित संसाधनों के बावजूद यदि इरादे मजबूत हों, तो बड़े सपने पूरे किए जा सकते हैं। कुछ तत्वों ने उनके भाषण को गलत संदर्भ में प्रचारित किया है, जो अनुचित और दुर्भाग्यपूर्ण है।"