24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उद्धव ठाकरे आगे क्या करेंगे? मंथन के लिए मातोश्री पर बुलाई आपात बैठक, MP-MLA रवाना

Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग के फैसले को ‘लोकतंत्र के लिए खतरनाक’ करार दिया था। उद्धव गुट आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 18, 2023

uddhav_thackeray.jpg

उद्धव ठाकरे

Uddhav Thackeray Meeting: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को शिवसेना पार्टी का नाम और धनुष-बाण का चिह्न दे दिया। इससे उद्धव ठाकरे के खेमे में भूचाल सा आ गया है। अब आगे की रणनीति तय करने के लिए उद्धव ठाकरे ने आज (18 फरवरी) पार्टी की आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी विधायक, सांसद और प्रमुख नेता शामिल होंगे। यह बैठक मातोश्री में दोपहर एक बजे होगी।

तीन सदस्यीय चुनाव आयोग ने शिंदे द्वारा दायर छह महीने पहले दायर याचिका पर एक सर्वसम्मत आदेश में कहा कि उसने फैसला लेने के लिए संख्या बल पर गौर किया। शिंदे खेमे में शिवसेना के 55 विधायकों में से 40 विधायक और 18 सांसदों में से 13 सांसद है।

यह भी पढ़े-उद्धव ठाकरे से क्यों छिना शिवसेना का नाम और निशान? इन तथ्यों के आधार पर चुनाव आयोग ने लिया फैसला


उद्धव गुट के MP-MLA मुंबई के लिए रवाना

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले गुट को शिवसेना पार्टी का नाम और उसका निशान मिलना ठाकरे खेमे के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इस फैसले के बाद उद्धव ठाकरे ने आज पार्टी की अहम बैठक बुलाई है। कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग के फैसले के बाद हो रही इस बैठक में आगे की भूमिका क्या होगी, इस पर मंथन किया जायेगा। इस बैठक में शामिल होने के लिए राज्यभर के पदाधिकारी, विधायक और सांसद मुंबई पहुंच रहे हैं।

खबर है कि उद्धव ठाकरे शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेताओं, उप नेताओं, निर्वाचित प्रतिनिधियों और प्रवक्ताओं की बैठक दोपहर में उपनगरीय बांद्रा स्थित ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ में होगी। ऐसा पहली बार हुआ जब ठाकरे परिवार ने 1966 में बालासाहेब ठाकरे बनायी गई पार्टी से नियंत्रण खो दिया है।

हालांकि उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग के फैसले को ‘लोकतंत्र के लिए खतरनाक’ करार दिया था. उद्धव गुट आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर रही है।